बाड़मेर. पुलिस ने शहर में अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिग किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया है. बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि बीती रात जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना रीको और राजेश्वरी पुलिस थाना टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शहर के बलदेव नगर में बदमाश भारी मात्रा में अवैध हथियार व मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भुरटिया रोड बलदेव नगर से 4 अवैध पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व कुल 37 ग्राम एमडी बरामद की है. इनमें एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी शामिल है.
पढ़ें: बाड़मेर में रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया
पुलिस ने अमेदाराम उर्फ अम्मू, गणपत, वीरेंद्र, डेराराम, भुनेश, भवेन्द्र, मूलाराम, महेश कुमार और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिग किशोरों को संरक्षण में लिया है. पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों और हथियारों का गोरखधंधा चल रहा है और युवा नशे की लत में डूबता जा रहे हैं.दूसरी ओर बाड़मेर पुलिस भी लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी के तहत पुलिस ने बीती रात बाड़मेर शहर में अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.