बाड़मेर. जिले में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मिट्टी के कट्टों से भरे ट्रेलर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त करने में सफलता हासिल की है. ट्रेलर से अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जाया जा रहा है.
जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, इस पर एन.एच. 68 हाथीतला टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी करके ट्रेलर संख्या RJ-30-GA-9988 चौदह चक्का को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए आगे निकल गया, जिस पर ट्रक का पीछा किया गया तो ड्राइवर ट्रेलर को रोककर व कूदकर खेतों की आड़ में फरार हो गया. वहीं, आबकारी विभाग की टीम ने ट्रेलर की तलाशी ली तो मिट्टी के कट्टों के नीचे एक लोहे के बॉक्स के अंदर पंजाब निर्मित अवैध शराब पाई गई.
इसे भी पढ़ें : बाड़मेर में बॉर्डर से सटे कच्छ के रण में शराब गोदाम का पर्दाफाश
उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रेलर को बाड़मेर आबकारी विभाग के कार्यालय लाया गया. यहां ट्रेलर से शराब को उतारा गया. गणना करने पर कागज के 500 कार्टन मिले, जिनमें अलग-अलग ब्रांड की पंजाब निर्मित अवैध शराब थी. आबकारी विभाग की टीम ने ट्रेलर के दस्तावेजों के आधार पर फरार ट्रेलर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. जब्त की गई अवैध शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी जा रही है. आबकारी विभाग की टीम ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.