बाड़मेरः तेल के टैंकर की आड़ में पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 388 शराब के कार्टन जब्त करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गुजरात ले जा रहे थे शराबः बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि अवैध शराब से भरे एक टैंकर को जिले के रागेश्वरी थाना पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब से यह अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने टैंकर को जब्त करके 388 कार्टन शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए की आंकी गई है.
उन्होंने बताया कि बाड़मेर पुलिस की एक टीम पंजाब भेजी गई है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इस शराब तस्करी के धंधे में कौन कौन शामिल हैं. रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश कुमार के मुताबिक तेल वाले टैंकर में भरकर यह पंजाब निर्मित शराब गुजरात के पालनपुर ले जाई रही थी. पुलिस ने अवैध शराब के साथ टैंकर को भी जब्त किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.