बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले में बुधवार को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस : घटना की जानकारी मिलने के बाद बालोतरा थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बालोतरा उपाधीक्षक मनीषा गुर्जर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पैसों के लेनदेन के में घटना को दिया अंजाम : बुधवार को औद्योगिक नगरी बालोतरा में सीटीपीटी प्लांट के पास फैक्ट्री से दोपहर का खाना खाने घर जा रहे प्रतापदान (47 वर्ष) पर तीन-चार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में खून से लथपथ घायल अवस्था में पीड़ित को नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन के चलते घटना को अंजाम दिया गया.
कुछ दिन पहले भी हुई थी मारपीट : बताया जा रहा है कि पेसों के लेनदेन को लेकर प्रतापदान के साथ कुछ दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई थी. उस दौरान गर्म लोहे के सरिये से उसके शरीर को दागा गया था. इस घटना को लेकर पीड़ित ने तीन दिन पहले बालोतरा थाने में उक्त घटना के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
रविन्द्र सिंह भाटी पहुंचे अस्पताल : उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचे. भाटी ने इस घटना के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही घयाल से कुशलक्षेम जानी. इस घटना को लेकर रविंद्र सिंह भाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक तस्वीर को शेयर किया.
इस पोस्ट में भाटी ने उक्त घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि जब प्रतापदान जी ने पूर्व में हुए हमले की FIR दर्ज करवाई, उसमें अबतक क्या कार्रवाई हुई? इसको लेकर जनता अब जवाब मांग रही है. भाटी ने आगे लिखा कि पूर्व में दर्ज कराई गई एफआईआर पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आज यह घटना हमारे समक्ष है.
पुलिस को करनी चाहिए जल्द कार्रवाई : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार शाम को मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में जाकर प्रतापदान के स्वास्थ्य की जानकारी ली. भाटी ने बताया कि उनका ऑपरेशन हो चुका है. स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन इस घटना के लिए पुलिस को तुरंत आरोपियों में गिरफ्तार करना चाहिए, जिससे क्षेत्र में भाइचारा बना रहे.