कोडरमा: 2014 में बरकट्ठा के विधायक रहे जानकी प्रसाद यादव एक बार फिर पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं. वे लगातार क्षेत्र में मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. जानकी यादव ने आज जयनगर प्रखंड के खेड़वो बार में जनसंपर्क अभियान चलाया और हेमंत सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के एवज में क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगा. जानकी यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकी प्रसाद यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अमित कुमार यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित यादव ने क्षेत्र की जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि अमित कुमार यादव ने पिछले 5 सालों में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. अमित कुमार यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि अमित यादव ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्थापितों के साथ धोखा किया है. अमित यादव ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का हक मारा है.
जानकी प्रसाद यादव ने भाजपा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वे दूसरे दल से क्षेत्र के विधायक बने थे, उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा में शामिल होकर वे क्षेत्र का विकास करेंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे डूबती नाव पर सवार हो चुके हैं और जिस नाव पर वे सवार हुए थे, वह डूब चुकी है, इसलिए उन्होंने भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया. वे हेमंत सरकार के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाएंगे.
जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि हेमंत सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जो ऐतिहासिक हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना से सभी को लाभ मिला है, जिसका लाभ उन्हें मिलेगा और एक बार फिर झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी.
आपको बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव को हराकर जानकी प्रसाद यादव झाविमो से बरकट्ठा के विधायक बने थे, बाद में झाविमो के भाजपा में विलय के बाद जानकी प्रसाद यादव भाजपा में शामिल हो गए थे.
2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अमित कुमार यादव का टिकट काट कर जानकी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बरकट्ठा की जनता ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को नकार दिया और निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में खड़े अमित यादव ने जानकी प्रसाद यादव को बुरी तरह हरा दिया.
बरकट्ठा क्षेत्र की जनता की बात करें तो क्षेत्र की जनता अमित यादव और जानकी यादव दोनों पर भरोसा करती है, शायद यही वजह है कि क्षेत्र की जनता एक टर्म के लिए अमित कुमार यादव और दूसरे टर्म के लिए जानकी प्रसाद यादव को अपना विधायक चुनती है. लेकिन इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल दोनों ही चुनावी मैदान में एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: झारखंड में नहीं गलेगी भाजपा की दाल- कल्पना सोरेन