बरेली : नेशनल लेवल की निशानेबाज शहर के राइफल क्लब में स्मार्ट सिटी के तहत बने जी इनडोर हॉल में प्रैक्टिस की अनुमति देने की मांग कर रहीं हैं. खिलाड़ी का आरोप है कि अन्य खिलाड़ी इसी इनडोर हॉल में अभ्यास कर रहे हैं. जबकि उन्हें परमिशन नहीं दी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार यह इनडोर हॉल अभी हैंडोवर ही नहीं किया गया है.
बरेली के मिनी बाईपास की रहने वाली नेशनल लेवल की निशानेबाज नेहा राइफल क्लब में स्मार्ट सिटी के तहत बने इनडोर हॉल में प्रैक्टिस की अनुमति देने की मांग कर रहीं हैं. इसके लिए वह गुरुवार से अकेली ही राइफल क्लब मैदान में बेमियादी धरने पर बैठी हैं.
कर्मचारी नहीं दे रहे अनुमति : ईटीवी भारत से बातचीत में खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय तक बरेली क्लब में बने फायरिंग रेंज में आउटडोर अभ्यास किया था. इसी की वजह से वह इस मुकाम पर पहुंचीं. नेशनल लेवल की निशानेबाज नेहा का आरोप है कि राइफल क्लब परिसर में बने जी इनडोर हॉल में राइफल क्लब से जुड़े कर्मचारी प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
अन्य खिलाड़ी कर रहे प्रैक्टिस, मुझे परमिशन नहीं : निशानेबाज का कहना है कि वह इसके लिए अधिकारियों के चक्कर भी काट चुकी हैं. उन्होंने राइफल क्लब में इनडोर निशानेबाजी की प्रैक्टिस करने की अनुमति मांगी तो उन्हें आउटडोर में प्रैक्टिस की अनुमति दी गई. कुछ अन्य लोग इसी इनडोर हॉल में प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है.
जहां मिली अनुमति, वहां की हालत खराब : इसकी वजह से वह धरने पर बैठीं हैं. जब तक उनकी मांग नहीं पूरी की जाती तब तक वह वहां से नहीं हटेंगी. नेहा का आरोप है कि जिस जगह उसे प्रैक्टिस करने के लिए कहा जा रहा है, वहां गंदगी फैली हुई है. वहां न तो गन रखने की जगह न टारगेट सेट किया जा सकता है. आगामी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उन्हें कड़े अभ्यास की जरूरत है. कोई भी नेशनल लेवल का खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस नहीं कर सकता है.
सिटी मजिस्ट्रेट बोले-बिल्डिंग राइफल क्लब के हैंडोवर नहीं : मामले में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने बताया कि खिलाड़ी नेहा को राइफल क्लब में प्रैक्टिस करने की परमिशन पहले ही दे दी गई है. वह जी इनडोर हॉल में प्रैक्टिस करने की परमिशन मांग रही है. वह बिल्डिंग स्मार्ट सिटी के तहत बनी है. यह अभी राइफल क्लब के हैंडोवर भी नहीं है. यहां कोई खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं करता है. जब सुचारू रूप से अन्य खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की अनुमति दी जाएगी तो उन्हें भी परमिशन दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी के इस गांव में तैयार होंगे निशानेबाज, प्रधान निधि से आधुनिक शूटिंग रेंज तैयार