बरेली : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने महिला मरीज के साथ छेड़खानी की. वह जांच के बहाने महिला को कमरे में ले गया. इसके बाद काफी देर तक उसे रोके रखा. महिला ने घर पहुंचकर पति को मामले की जानकारी दी. इसके बाद नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उसकी तबीयत खराब चल रही है. 4 दिसंबर को वह सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाई लेने गई थी. वहां डॉक्टर आसिफ हुसैन मिले. जांच के बहाने वह कमरे में ले गए. इसके बाद अश्लील बातें करते हुए छेड़खानी करने लगे.
विरोध करने पर भी चिकित्सक नहीं माना. उसने काफी देर तक महिला को कमरे में रोककर रखा. डॉक्टर की हरकतों से घबराकर महिला वहां से अपने घर चली गई. इसके बाद पति से चिकित्सक की करतूतों के बारे में बताया. इसके बाद महिला ने नवाबगंज थाने में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.
नवाबगंज थाने के दरोगा सतीश कुमार ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है कि वह आयुर्वेदिक सरकारी अस्पताल में दवाई लेने गई थी. इस दौरान डॉक्टर आसिफ हुसैन ने उसके साथ छेड़खानी की है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: वियतनाम राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी की पत्नी की बाथरूम में मौत, 5 दिन पहले हुई थी शादी
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी और दामाद ने मिलकर कार से रेकी कर उड़ाए थे 25 लाख, गिरफ्तार