बरेली : जिले के मीरगंज में नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार एक डग्गामार स्लीपर बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी. मरने वाले युवक की हाल ही में सगाई हुई थी.अगले साल उसकी शादी होनी थी.
मीरगंज में नेशनल हाईवे पर दिल्ली से यात्रियों को लेकर एक डग्गामार स्लीपर बस लखनऊ की ओर जा रही थी. बरेली के मीरगंज हाईवे पर तड़के 4 बजे चालक को अचानक झपकी आ गई. इससे बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतने तेज थी कि पेड़ भी टूट गया. हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर राहगीरों को भीड़ लग गई. पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर एंबलेंस से अस्पताल भिजवाया गया.
हादसे में लखीमपुर खीरी के खानपुर के रहने वाले युवक घनश्याम की मौत हो गई. वह गाजियाबाद में लेबर का काम करता था. हाल ही में उसकी सगाई हुई थी. अगले वर्ष उसकी शादी होने वाली थी. हादसे में रोहित, दीनबंधु, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार समेत कई घायल हो गए. मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है.
घायल यात्री प्रदीप कुमार ने बताया कि रास्त में बस की बेयरिंग खराब हो गई थी. बस धीरे-धीरे चल रही थी. चालक ने इसकी मरम्मत कराई. इसके बाद चालक तेजी से बस चलाने लगा. रास्ते में चालक को नींद आ गई. इसके बाद उसने हेल्पर को बस चलाने के दे दिया.
प्रभारी निरीक्षक कुमार बहादुर सिंह ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे की है. ड्राइवर को नींद आने से बस पेड़ से टकरा गई. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त बस को हटवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कार सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर