बारांः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच ने बारां बंद का आह्वान किया है. सुबह से ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और नेता बाजारों को बंद कर रहे हैं. बारां में बंद का पूरा असर देखा जा रहा है. इक्की-दुक्की दुकानों को छोड़कर पूरा मार्केट बंद है.
बारां में बंद को व्यापार महासंघ, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. इसके चलते आज स्कूल कॉलेज भी बंद हैं. बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के विरोध में कृषि उपज मंडी में धर्म सभा आयोजित हुई. इसके बाद एक आक्रोश रैली शहर में निकाली गई.
हिंदुओं पर हमलाः हिंदू जागरण मंच के महावीर सिंह हाड़ा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है. उन पर लक्षित हमले हुए हैं, जिनमें महिलाओं, बच्चों सहित हिंदू समाज के लोगों की विभत्स हत्या की गई है. साथ ही उनके पूजास्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों सहित शमशान तक में तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू 32 से घटकर 8 फीसदी से भी कम बचे हैं. वह भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं.
हिंदू जागरण मंच के महेंद्र पंचोली "मिंकी" ने बताया कि हम सभी बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हैं. हिंदू सुरक्षित रहेगा तो ही भारत समेत कोई भी देश सेकुलर रह सकता है. हमारे शास्त्रों ने हमें 'जियो और जीने दो' की शिक्षा दी है. जीवन की रक्षा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है. पूरे विश्व में हिंदू अब एकजुट हो चुका है और किसी भी परिस्थिति से किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है. वहीं, बंद के आह्वान के बाद एहतियातन पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया. पुलिस अधिकारी भी पूरी तरह से निगरानी किए हुए हैं.