जयपुर: देश भर में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस इस नारे को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज करा रही है तो बीजेपी ने एतराज पर सवाल उठाए हैं. देश में चल रही सियासी बयानबाजी के बीच पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि बांटने का काम तो कांग्रेस ने किया है. अब 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' नारे से कांग्रेस को ऐतराज क्यों ? वहीं, राठौड़ ने उपचुनाव में सभी सीटें जीतने के दावे के साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी कहा कि 82 लाख सदस्य बन गए हैं. जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.
'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' से ऐतराज क्यों ? : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बांटने का काम कांग्रेस ने किया. आजादी से पहले भी कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया और आज भी धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है. पीएम मोदी ने 140 करोड़ जनता को अपना परिवार माना, कांग्रेस की तरह तुष्टिकरण की राजनीति हम नहीं करते. हमारे लिए सब सामान हैं. यह बात सही है 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे', लेकिन इसमें ऐतराज किस बात का है. इस नारे में गलत क्या है ? कांग्रेस को आखिर इस नारे से ऐतराज क्यों ? यह समझ से परे है.
राठौड़ ने कहा कि एक रहने से कांग्रेस को दिक्कत क्या है ? मदन राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत कह रहे हैं कि बीजेपी वाले बांट रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए, यही कांग्रेस है जिसने आजादी से पहले भी देश बांटा था. कांग्रेस तुष्टिकरण कर रही इस देश में. पीएम मोदी ने कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, इसमें क्या परेशानी है ? उन्होंने कहा कि सबका नजरिया अलग है. हमारा क्लियर है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इसके बाद राठौड़ ने पूर्व सीएम को फिर निशाने पर लिया और कहा कि राजस्थान में एक विशेष व्यक्ति ने गहलोत की मौजूदगी में कहा था हम सड़क पर आ आएंगे तो गजब हो जाएगा. तब अशोक गहलोत ने कुछ नहीं कहा था. उस खामोशी का क्या मतलब था, जरा उसके बारे में भी बता दें.
बता दें कि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से सवाल किया है. अशोक गहलोत ने कहा था कि ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहा है. 'एक रहोगे सेफ रहोगे' के नारे पर चुनाव आयोग भी नहीं रोक लगा रहा है.
पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा, सभी सातों सीटों पर खिलेगा कमल
उपचुनाव में सभी सीटें जीत रहे हैं : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव को लेकर आ रहे मिले-जुले रुझानों पर कहा कि रुझान तो आएंगे. जो सब कुछ देखा रहा है वो परिणाम बता सकता है. सबका अपना-अपना नजरिया है देखने का, लेकिन इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने जा रहा है. हम सभी उपचुनाव की सीटें जितने जा रहे हैं. नरेश मीणा मामले को लेकर चल रहे बवाल और किरोड़ी लाल मीणा की न्यायिक जांच पर मदन राठौड़ ने कहा कि इसमें कानून को अपना काम करना चाहिए, हमें बीच में नहीं पड़ना चाहिए. निर्वाचन आयोग इसको देख रहा है. पुलिस भी अपना काम कर रही है. न्यायसंगत जो काम है वो होगा. हम चाहते हैं न्याय मिले.
#WATCH जयपुर: टोंक हिंसा मामले पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, " जो घटनाक्रम हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैंने अशोक गहलोत का बयान पढ़ा कि नरेश मीणा कांग्रेस का कार्यकर्ता था... कांग्रेस को अपने परिवार को संभालना चाहिए था हालांकि जो हुआ वो ठीक… pic.twitter.com/B7Mg6SaFvu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
प्रत्येक कार्यकर्ता को काम मिलेगा : धीमे सदस्यता अभियान को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि परफॉर्मेंस डाउन होने पर क्या रहेगा ? क्या नहीं ? यह हमारे परिवार का आंतरिक मामला है. मुखिया तो चाहेगा और अच्छा परिणाम मिले. इसलिए काम में तेजी लाने को लेकर जोर दिया जाता है. राठौड़ ने कहा कि 60 लाख से ऊपर ऑनलाइन और 22 लाख ऑफ लाइन सदस्य बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. 1 करोड़ 25 लाख का टारगेट मिला है, जल्द पूरा कर लेंगे.
ऑनलाइन मेंबरशिप का काम हमने अभी शुरू किया. कई जगह नेट नहीं होने से कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन अब ऑफलाइन से अभियान को गति मिलेगी. नई टीम में बदलाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि अभी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक चुनाव होने हैं, लेकिन यह मान कर चलिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम मिलेगा.