ETV Bharat / state

प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई, आगरा से दवा कारोबारी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ले गई साथ, एक अन्य की तलाश - Agra News - AGRA NEWS

यूपी के आगरा जनपद में पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के मामले (Agra News) में एक दवा व्यापारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दवा व्यापारी को अपने साथ पंजाब ले गई है.

प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई का आरोप (प्रतीकात्मक चित्र)
प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई का आरोप (प्रतीकात्मक चित्र) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 10:42 AM IST

आगरा : पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने जालंधर (पंजाब) में आगरा से भेजी प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी थी. जिसकी छानबीन के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार रात आगरा के फव्वारा स्थित दवा बाजार में दबिश दी थी. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने एक दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने उसके अन्य साथियों के बारे में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया. इसके बाद पंजाब पुलिस रविवार रात अपने साथ दवा कारोबारी को ले गई है. आरोप है कि, दवा कारोबारी और उसके साथी प्रतिबंधित दवाओं की पंजाब समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं.

बता दें कि, पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल 3 दिन पहले आगरा आई थी. पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सिकंदरा और हरीपर्वत थाना पुलिस से संपर्क करके आवास विकास कॉलोनी, घटिया आजम खां, खटीक पाड़ा और फव्वारा के दवा बाजार में दबिश दी थी, लेकिन अधिकतर जगहों पर पुलिस को कुछ नहीं मिला.

पहले ये मामले भी आए सामने
• गढ़ी भदौरिया में सर्जिकल सामान की चार मंजिला अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा था. जिसका संचालक फरार हो गया था.
• कमला नगर में जितेंद्र अरोरा उर्फ विक्की और कपिल अरोरा को गिरफ्तार करके उसके दो गोदाम सील किए गए थे.
• आवास विकास कॉलोनी में राजौरा बंधुओं को दवाओं की री-पैकिंग का खेल पकड़कर दवाएं और गोदाम सील किए गए.
• कमला नगर में पंकज गुप्ता का गैंग पकड़ा गया था, जो दवाओं की री-पैकिंग से लेकर प्रतिबंधित दवाएं खपाता था.


दो आरोपियों ने बताए आगरा नेटवर्क के नाम : पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने जालंधर में एनडीपीएस एक्ट और आयुध अधिनियम में एक केस दर्ज किया है. इससे पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है. जिनसे प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं थीं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई आगरा से की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आवास विकास कॉलोनी निवासी एक युवक और एक अन्य का नाम बताया था. इस पर पंजाब पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में दवा का कारोबार करने वाले युवक को दबोच लिया जो साझे में दवा का कारोबार करता है, लेकिन, दुकान पर बैठता नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस छानबीन के बाद युवक को अपने साथ ले गई है. उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. एक अन्य की भी पंजाब पुलिस को तलाश है.


आगरा से सात राज्यों में फैला प्रतिबंधित दवाओं का नेटवर्क : आगरा में प्रतिबंधित दवाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है. आगरा से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहर ही नहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल तक दवाओं की सप्लाई की जाती है. दूसरे राज्यों की पुलिस इस काले कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करके भी ले गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस और औषधि विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है. आगरा से गर्भपात की किट की सप्लाई हरियाणा और राजस्थान में होने पर भी बड़ी कार्रवाई की गई थी. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई आगरा पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.


यह भी पढ़ें : बेशर्मी की हद ! प्रतिबंधित दवा लेकर ओलंपिक मेडल जीतते रहे चीनी खिलाड़ी - Chinese Swimming Investigation

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के दौरान यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित दवा की बिक्री ऑनलाइन हुई : रिपोर्ट

आगरा : पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने जालंधर (पंजाब) में आगरा से भेजी प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी थी. जिसकी छानबीन के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार रात आगरा के फव्वारा स्थित दवा बाजार में दबिश दी थी. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने एक दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने उसके अन्य साथियों के बारे में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया. इसके बाद पंजाब पुलिस रविवार रात अपने साथ दवा कारोबारी को ले गई है. आरोप है कि, दवा कारोबारी और उसके साथी प्रतिबंधित दवाओं की पंजाब समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं.

बता दें कि, पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल 3 दिन पहले आगरा आई थी. पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सिकंदरा और हरीपर्वत थाना पुलिस से संपर्क करके आवास विकास कॉलोनी, घटिया आजम खां, खटीक पाड़ा और फव्वारा के दवा बाजार में दबिश दी थी, लेकिन अधिकतर जगहों पर पुलिस को कुछ नहीं मिला.

पहले ये मामले भी आए सामने
• गढ़ी भदौरिया में सर्जिकल सामान की चार मंजिला अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा था. जिसका संचालक फरार हो गया था.
• कमला नगर में जितेंद्र अरोरा उर्फ विक्की और कपिल अरोरा को गिरफ्तार करके उसके दो गोदाम सील किए गए थे.
• आवास विकास कॉलोनी में राजौरा बंधुओं को दवाओं की री-पैकिंग का खेल पकड़कर दवाएं और गोदाम सील किए गए.
• कमला नगर में पंकज गुप्ता का गैंग पकड़ा गया था, जो दवाओं की री-पैकिंग से लेकर प्रतिबंधित दवाएं खपाता था.


दो आरोपियों ने बताए आगरा नेटवर्क के नाम : पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने जालंधर में एनडीपीएस एक्ट और आयुध अधिनियम में एक केस दर्ज किया है. इससे पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है. जिनसे प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं थीं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई आगरा से की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आवास विकास कॉलोनी निवासी एक युवक और एक अन्य का नाम बताया था. इस पर पंजाब पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में दवा का कारोबार करने वाले युवक को दबोच लिया जो साझे में दवा का कारोबार करता है, लेकिन, दुकान पर बैठता नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस छानबीन के बाद युवक को अपने साथ ले गई है. उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. एक अन्य की भी पंजाब पुलिस को तलाश है.


आगरा से सात राज्यों में फैला प्रतिबंधित दवाओं का नेटवर्क : आगरा में प्रतिबंधित दवाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है. आगरा से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहर ही नहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल तक दवाओं की सप्लाई की जाती है. दूसरे राज्यों की पुलिस इस काले कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करके भी ले गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस और औषधि विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है. आगरा से गर्भपात की किट की सप्लाई हरियाणा और राजस्थान में होने पर भी बड़ी कार्रवाई की गई थी. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई आगरा पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.


यह भी पढ़ें : बेशर्मी की हद ! प्रतिबंधित दवा लेकर ओलंपिक मेडल जीतते रहे चीनी खिलाड़ी - Chinese Swimming Investigation

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के दौरान यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित दवा की बिक्री ऑनलाइन हुई : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.