रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फर्जी प्राथमिकी मामले को विरोधियों की साजिश और कुंठित मानसिकता का हाथ करार दिया. संवाददाता सम्मेलन के दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा कि 23 अप्रैल 2023 के फर्जी वीडियो के बाद 6 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर फर्जी एफआईआर के साथ मेरे राजनीतिक विरोधियों ने नीचता और कुंठित मानसिकता के साथ मेरा चरित्र हनन करने का प्रयास किया हैं, लेकिन जिसके ऊपर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद और जनता का साथ हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
सरयू राय पर निशाना
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने राजनीतिक विरोधी और पूर्व मंत्री सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार भी मेरे फर्जी वीडियो को पोस्ट किया था. फिर उनके कट्टर समर्थक, एक कथित पत्रकार और स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक जिन पर विभागीय कार्रवाई चल रही हैं, उन्होंने प्रत्येक व्हाट्सप्प ग्रुप और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर झूठा प्रचार प्रसार कर मेरी राजनीतिक छवि को बिगाड़ने और चरित्र हनन करने की कोशिश की थी. इस बार भी वहीं लोग इसमें लगे थे.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के समर्थक जो ब्लैकमेलिंग, चरित्र हनन और झूठे खबरों को प्रचारित करने में एक्सपर्ट हैं जो खुद थाना, वकील, जज बनकर किसी का भी चरित्र हनन करने में संकोच नहीं करते हैं. उन्होंने ही फिर एक बार मुझे नीचा दिखाने और चरित्र हनन के लिए एक सोची साझी साजिश रची. इस झूठी फर्जी एफआईआर को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित और प्रसारित किया ताकि मुझे बदनाम किया जा सके.
क्या? बैकवर्ड होना ही मेरा कुसूर है: बन्ना गुप्ता
संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि क्या मेरा कसूर यही है कि मैं बैकवर्ड हूं? पिछड़े वर्ग परिवार से आता हूं. ये मेरा कसूर हैं. क्या मेरा शोषित, वंचित, गरीबों, ऑटो चालकों, ठेले वाला, खोमचा वाला, गोलगप्पा वाला मतलब गरीब लोगों का साथी हूं. उनके हक और अधिकार की बात करता हूं. ये मेरा कसूर हैं?
उन्होंने कहा कि आज मैं सरयू राय से पूछना चाहता हूं कि आप 10 साल विधायक रहें, 5 साल मंत्री रहें तो आपने मानगो फ्लाईओवर के बारे क्यों नहीं सोचा? एमजीएम अस्पताल के जीर्णोद्धार के बारे में क्यों नहीं सोचा? आप हर साल स्वर्णरेखा का पानी बोतल में बंद कर लें जाते रहें, कॉरपोरेट घरानों को डराते धमकाते रहें लेकिन रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक करते हैं? स्वर्णरेखा के जीर्णोद्धार के लिए आपने क्या किया हैं? बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए विपक्ष इस तरह के कई आरोप लगाएंगे लेकिन मैं डरने नहीं लड़ने वाला व्यक्ति हूं.
ये भी पढ़ें: मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ रेप की फेक एफआईआर कॉपी वायरल, साजिशकर्ता को तलाश रही पुलिस
ये भी पढ़ें: गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी के तार पड़ोसी मुल्क से जुड़े! जांच में जुटी पुलिस