ETV Bharat / state

बांका में बम धमाके में घायल 4 बच्चों में से दो बच्चों की मौत, इलाज के दौरान मासूमों ने तोड़ा दम - BOMB BLAST in BANKA - BOMB BLAST IN BANKA

TWO CHILDREN DIED IN BOMB BLAST: बांका में बम फटने से घायल 4 बच्चों में दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दोनों बच्चों की मौत के बाद के पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर बांका पुलिस बम फटने की घटना की जांच में जुट गई है, पढ़िये पूरी खबर,

बम धमाके में दो बच्चों की मौत
बम धमाके में दो बच्चों की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 2:08 PM IST

बांकाः शुक्रवार को धोरैया थाना इलाके में बम फटने की घटना में जख्मी 4 बच्चों में दो बच्चों की मौत हो गयी. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान 8 साल के कुर्बान और 5 साल के सनिउल्लाह की मौत हो गयी. दोनों बच्चों की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया. अस्पताल में मौजूद मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

खेलने के दौरान फटा बमः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बांका जिले के धोरैया थाना इलाके के अहीरो गांव में ये हादसा हुआ. बताया जाता है कि मकसूद मोहल्ले में मोहम्मद इस्माइल अंसारी के दो पुत्र कुर्बान और मुस्तफा के साथ मोहम्मद सद्दाम के पुत्र सनिउल्लाह और मोहम्मद असी शहनाई का पुत्र अबू खलीफा खेल रहे थे कि अचानक बम धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा.

खून से लथपथ हो गये चारों मासूमः बम फटने से वहां खेल रहे चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये और खून से लथपथ हो गये. चारों बच्चों को इलाज के लिए धोरैया के अस्पताल में लाया गया लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए भागलपुर के मायांगज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान 8 साल के कुर्बान और 5 साल के सनिउल्लाह की मौत हो गयी.

घटना के बाद इस्माइल अंसारी फरारः बम धमाके की इस घटना के बाद इस्माइल अंसारी फरार हो गया है. बताया जाता है कि इस्माइल अंसारी के घर के पास ही ये बम फटा था. वहीं पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस ने धमाकेवाली जगह से बम बनाने के सामान भी जब्त किए हैं. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में कैंप कर रही है और फरार हुए इस्माइल अंसारी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःएक घर के सामने खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ बम विस्फोट, चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी - Bomb Blast In Banka

ये भी पढ़ेंःयुवक को फोन कर मिलने बुलाया, फिर कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या - Murder In Banka

बांकाः शुक्रवार को धोरैया थाना इलाके में बम फटने की घटना में जख्मी 4 बच्चों में दो बच्चों की मौत हो गयी. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान 8 साल के कुर्बान और 5 साल के सनिउल्लाह की मौत हो गयी. दोनों बच्चों की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया. अस्पताल में मौजूद मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

खेलने के दौरान फटा बमः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बांका जिले के धोरैया थाना इलाके के अहीरो गांव में ये हादसा हुआ. बताया जाता है कि मकसूद मोहल्ले में मोहम्मद इस्माइल अंसारी के दो पुत्र कुर्बान और मुस्तफा के साथ मोहम्मद सद्दाम के पुत्र सनिउल्लाह और मोहम्मद असी शहनाई का पुत्र अबू खलीफा खेल रहे थे कि अचानक बम धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा.

खून से लथपथ हो गये चारों मासूमः बम फटने से वहां खेल रहे चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये और खून से लथपथ हो गये. चारों बच्चों को इलाज के लिए धोरैया के अस्पताल में लाया गया लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए भागलपुर के मायांगज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान 8 साल के कुर्बान और 5 साल के सनिउल्लाह की मौत हो गयी.

घटना के बाद इस्माइल अंसारी फरारः बम धमाके की इस घटना के बाद इस्माइल अंसारी फरार हो गया है. बताया जाता है कि इस्माइल अंसारी के घर के पास ही ये बम फटा था. वहीं पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस ने धमाकेवाली जगह से बम बनाने के सामान भी जब्त किए हैं. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में कैंप कर रही है और फरार हुए इस्माइल अंसारी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःएक घर के सामने खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ बम विस्फोट, चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी - Bomb Blast In Banka

ये भी पढ़ेंःयुवक को फोन कर मिलने बुलाया, फिर कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या - Murder In Banka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.