ETV Bharat / state

राजद के पूर्व MLA के घर लोन रिकवरी के लिए पहुंचे बैंक कर्मी, चलाया अनोखा वसूली अभियान - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

बिहार के नालंदा में ऋण वसूली के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने अनोखा तरीका अपनाया हुआ है. हाथों में तख्ती और गुलाब का फूल लेकर कर्जदारों के घरों को नॉक कर रहे हैं. इसी क्रम में वो आरजेडी विधायक के घर भी पहुंचे. उनके घर के बाहर लोन वापसी के लिए नारे लगाए..

ऋण वसूली के लिए पप्पू खान के घर के बाहर माइकिंग करते बैंक कर्मी
ऋण वसूली के लिए पप्पू खान के घर के बाहर माइकिंग करते बैंक कर्मी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 8:32 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में ऋण वसूली के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने कर्ज वसूली अभियान चलाया. इसके लिए सभी कर्मचारी हाथ में तख्ती और माइक लेकर कर्जदारों के घर दस्तक दी. बैंक के क्षेत्रीय मैनेजर अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का 412 करोड़ रुपए ऐसे लोन हैं जो कर्जदारों ने लिए लेकिन अभी तक चुकाया नहीं. इसी लिस्ट में यहां के पूर्व विधायक पप्पू खान का भी नाम है. पप्पू खान ने भी लोन लेकर गाड़ी निकाली थी लेकिन उसकी किश्तें नहीं जमा की. अभी तक बैंक के बकायेदार हैं.

वसूली के लिए हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन : बैंक कर्मी हाथ में तख्ती लेकर, नारा लगाते हुए सभी लोन लेने वालों के दरवाजे पर जा रहे थे. इस दौरान कर्जदारों को गुलाब का फूल देकर उनसे लोन की रकम चुकाने की भी अपील कर रहे थे. दर्जनों की संख्या में बैंक कर्मियों को नारा लगाता देख लोग कौतूहल वश देख रहे थे. क्षेत्री प्रबंधन अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 104 ब्रांच में ऋणधारकों के 412 करोड़ रुपए लोन लिए हैं लेकिन ये लोन बैंक में नहीं लौट रहा है. इसलिए उन्होंने वसूली के लिए ये तरीका अपनाया.

''राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने 2019 में गाड़ी खरीदने के नाम पर 26 लाख रुपए लोन लिया था. जिसका अभी भी 16.65 लाख रुपए बाक़ी है. हालांकि पूर्व विधायक ने क्षेत्रीय प्रबंधक से टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि अभी निजी काम से वे बाहर हैं. लौटकर ऋण जमा करने को कहा है.''- अमरनाथ चौधरी, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक. नालंदा

राजद के पूर्व विधायक का बकाया : राजद के पूर्व विधायक ने साल 2019 में गाड़ी लोन कराई थी. लेकिन अभी भी 16.65 लाख रुपए बकाया रह गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले ठीक तरह से किश्तें चुकाते थे लेकिन बाद में किश्तें गड़बड़ हो गईं. विरोध स्वरूप वो पप्पू खान के घर भी गए और उनके परिवार को गुलाब का फूल देकर लौटे. इसी दौरान उनको पूर्व विधायक की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वो पटना से लौटते ही किश्त को फाइनल कर देंगे.

ये भी पढ़ें- नालंदा पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, कृषि लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

नालंदा : बिहार के नालंदा में ऋण वसूली के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने कर्ज वसूली अभियान चलाया. इसके लिए सभी कर्मचारी हाथ में तख्ती और माइक लेकर कर्जदारों के घर दस्तक दी. बैंक के क्षेत्रीय मैनेजर अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का 412 करोड़ रुपए ऐसे लोन हैं जो कर्जदारों ने लिए लेकिन अभी तक चुकाया नहीं. इसी लिस्ट में यहां के पूर्व विधायक पप्पू खान का भी नाम है. पप्पू खान ने भी लोन लेकर गाड़ी निकाली थी लेकिन उसकी किश्तें नहीं जमा की. अभी तक बैंक के बकायेदार हैं.

वसूली के लिए हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन : बैंक कर्मी हाथ में तख्ती लेकर, नारा लगाते हुए सभी लोन लेने वालों के दरवाजे पर जा रहे थे. इस दौरान कर्जदारों को गुलाब का फूल देकर उनसे लोन की रकम चुकाने की भी अपील कर रहे थे. दर्जनों की संख्या में बैंक कर्मियों को नारा लगाता देख लोग कौतूहल वश देख रहे थे. क्षेत्री प्रबंधन अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 104 ब्रांच में ऋणधारकों के 412 करोड़ रुपए लोन लिए हैं लेकिन ये लोन बैंक में नहीं लौट रहा है. इसलिए उन्होंने वसूली के लिए ये तरीका अपनाया.

''राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने 2019 में गाड़ी खरीदने के नाम पर 26 लाख रुपए लोन लिया था. जिसका अभी भी 16.65 लाख रुपए बाक़ी है. हालांकि पूर्व विधायक ने क्षेत्रीय प्रबंधक से टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि अभी निजी काम से वे बाहर हैं. लौटकर ऋण जमा करने को कहा है.''- अमरनाथ चौधरी, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक. नालंदा

राजद के पूर्व विधायक का बकाया : राजद के पूर्व विधायक ने साल 2019 में गाड़ी लोन कराई थी. लेकिन अभी भी 16.65 लाख रुपए बकाया रह गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले ठीक तरह से किश्तें चुकाते थे लेकिन बाद में किश्तें गड़बड़ हो गईं. विरोध स्वरूप वो पप्पू खान के घर भी गए और उनके परिवार को गुलाब का फूल देकर लौटे. इसी दौरान उनको पूर्व विधायक की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वो पटना से लौटते ही किश्त को फाइनल कर देंगे.

ये भी पढ़ें- नालंदा पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, कृषि लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.