जयपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पूरा विश्व बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है. इस भावना के साथ जयपुर के हिंदू समाज ने भगवान से भी प्रार्थना की. जयपुर में स्थित गलता तीर्थ पर बांग्लादेश में बलिदानी हुए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम किया गया.
सर्व हिन्दू समाज के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में कई स्थानों पर हिंदुओं के संपूर्ण परिवार की सामूहिक हत्या कर दी गई. उन परिवारों के अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई शेष नहीं बचा. इसलिए जयपुर के हिंदू समाज की ओर से गलता तीर्थ पर आज ये तर्पण कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान सर्व हिंदू समाज ने विश्व संगठनों को इसके खिलाफ आवाज उठाने की भी मांग की.
उधर, जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार रोकने और वहां की कार्यकारी सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई. साथ ही हरिनाम संकीर्तन भी किया गया. गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में शांति कायम हो और वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार रुके, इसके लिए ठाकुरजी से प्रार्थना की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिनाम संकीर्तन किया.