उमरिया: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के दीदार के लिए अपनी खास पहचान रखता है, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ नजर आ रही है, ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बच्चों संग सैर पर निकली बाघिन
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन अपने चार बच्चों के साथ जंगल में सैर करते नजर आ रही है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है बाघिन अपने बच्चों के साथ जंगल पर सैर पर निकली है. इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है की वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है, जहां सफारी के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ताला जोन में चक्रधारा बाघिन अपने चार बच्चों के साथ घूमती हुई दिखाई दी और पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाघिन चक्रधारा आगे आगे चल रही है उसके पीछे उसके शावक चल रहे हैं और यही वीडियो अब लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
बांधवगढ़ में बाघों की भरमार
बता दें की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है और यहां ऐसा माना जाता है कि जो भी पर्यटक बांधवगढ़ पहुंचते हैं वो बाघों के दीदार के लिए ही पहुंचते हैं. क्योंकि यहां बड़ी आसानी से बाघों के दीदार हो जाते हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं और यहां पर्यटक जब भी जंगल में घूमने के लिए जाते हैं तो उन्हें बाघ के दर्शन जरूर हो जाते हैं, इसलिए भी बाघ देखने के शौकीन पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जरूर पहुंचते हैं.