उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आई है. जहां 60 साल की अनारकली ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. जिसे लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन हथिनी और उसके बच्चे की लगातार निगरानी कर रहा है. उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहा है. साथ ही उच्च गुणवत्ता का भोजन भी दिया जा रहा है.
अनारकली ने दिया बच्चे को जन्म
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि "बुधवार को हथिनी ने बच्चों को जन्म दिया है. हथिनी को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है. साथ ही हथिनी और उसके बच्चे का डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी कर रही है." बता दें कि जब से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हथिनी अनारकली ने बच्चे को जन्म दिया है तब से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रबंधन के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. प्रबंधन ने खुशी जताते हुए कहा है कि यहां बाघों के अलावा हाथी भालू सभी तरह के जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यहां पढ़ें... बांधवगढ़ के बजरंग टाइगर का जलवा, जब जंगल से अचानक आया सड़क पर, सबकुछ थम गया पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर खुशी की लहर, हथिनी 'मोहनकली' ने दिया नायाब तोहफा |
60 साल की है अनारकली
बड़ी बात ये है कि हथिनी अनारकली की उम्र 60 वर्ष है. इसका जन्म 1964 में हुआ था. अनारकली को 1978-79 में सोनपुर बिहार मेला से बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व लेकर आया गया था. तब से अब तक उसने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि जिस मेल एलीफेंट को उसने जन्म दिया है. वो पूरी तरह से स्वस्थ है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन लगातार हथिनी और उसके बच्चे की निगरानी कर रहा है. हथिनी अनारकली के आमा नाला कैंप में बच्चे को जन्म देने के बाद, उस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतम हाथी को सुरक्षा के लिए तैनात भी किया गया है. बीट गार्ड चारा कटर सहित महावत 24 घंटे कैंप में रहेंगे और हथिनी और बच्चे की निगरानी करेंगे.