वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ज्योतिष परंपरा अब रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचेगी. BHU ज्योतिष विभाग के जरिए वहां के स्टूडेंट, रिसर्च स्कॉलर और प्रबुद्धजनों को जीवन में ग्रह नक्षत्र के महत्व और इनका जीवन से क्या जुड़ाव है, इसके बारे में जान सकेंगे. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. इसे लेकर बाकायदा विश्वविद्यालय के पास आमंत्रण पत्र भी पहुंच चुका है.
बता दें कि 8 जून को मॉस्को के एस्ट्रोलॉजिकल स्कूल ऑफ इंदुबाला में इंटरनेशनल ज्योतिष शास्त्र सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष आचार्य प्रोफेसर विनय पांडे को आमंत्रित किया गया है. वह वहां पर गेस्ट ऑफ ऑनर और मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे. इस सेमिनार की थीम भारतीय ज्योतिष शास्त्र की परंपरा ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता गंभीरता और समाजपयोगी है.
आयोजित सेमिनार में प्रो. पांडेय भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ज्योतिष शास्त्र के सैद्धांतिक पक्ष को लोगों के समक्ष रखेंगे. इसके लिए वह 6 जून को मास्को रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 8 और 9 जून को होने वाली संगोष्ठी में शामिल होंगे. लगभग 7 दिन के बाद 13 जून को वह फिर से भारत लौटेंगे.
गौरतलब है कि प्रोफेसर पांडे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष शास्त्र विभाग में पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इसके साथ ही वह काशी विद्वत परिषद के सदस्य भी हैं. ग्रह नक्षत्र को लेकर के वह देशभर के विद्वानों के संग अनवरत शोध कार्य में लगे रहते हैं.
यह भी पढ़ें : अवध की 17 में 15 सीटों पर BJP की करारी हार; नहीं चला 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे'... का कार्ड, मतदाताओं ने दिया वनवास