ETV Bharat / state

छोरों से कम नहीं बनारस की ये छोरियां, हैंडबॉल में रोशन कर रहीं नाम, फ्री मिल रही ट्रेनिंग - banaras girls playing handball - BANARAS GIRLS PLAYING HANDBALL

बनारस की बेटियों ने देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है. रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने का सपना आंखों में संजोकर मैदान पर प्रैक्टिस कर रहीं हैं. गांव की बेटियां हैंडबॉल में बनारस को नई पहचान दिला रहीं हैं.

Etv Bharat
छोरो से कम नहीं बनारस की यह छोरियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 11:12 AM IST

खिलाड़ियों और विकास इंटर कॉलेज की सचिव डॉ. आशा सिंह ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

वाराणसी: बेटियां किसी से कम नहीं होती. इस बात को हकीकत की धरातल पर सार्थक करने का काम बनारस के परमानंदपुर गांव में रहने वाली बेटियां कर रहीं हैं. यह बेटियां उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी मानी जाती हैं. यह गांव की रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने का सपना आंखों में संजोकर मैदान पर प्रैक्टिस कर रहीं हैं. बड़ी बात यह है कि यह किसी बड़े घर से नहीं आती बल्कि ग्रामीण अंचल के छोटे परिवार से आती हैं, जो हर दिन देश के लिए खेलने का सपना आंखों में लेकर आगे बढ़ कर रही है.

etv bharat
ये बेटियां हैंडबॉल में बनारस को दिला रही नई पहचान (photo credit- etv bharat)
बनारस में कुल 60 बच्चियों की टीम है, जो परमानंदपुर गांव में मौजूद प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अर्ध सरकारी विद्यालय विकास इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. यह बच्चियां हर दिन मैदान में आकर प्रैक्टिस करती हैं और खेल में अपनी प्रतिभा को निखारती हैं. अब तक इन बच्चियों ने 40 से ज्यादा टूर्नामेंट खेला है. हाल ही में यह सब नेशनल टूर्नामेंट खेली है, इसके बाद इन्हें प्रदेश सरकार से एकलव्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. यह बच्चियां बताती हैं कि 2019 से इन्होंने हैंडबॉल में प्रैक्टिस करना शुरू किया है और आज यह उत्तर प्रदेश की मजबूत खिलाड़ियों में से एक है.गांव की बेटियां हैंडबॉल में बनारस को दिला रही नई पहचान: बातचीत में खिलाड़ियों ने बताया कि, जब इन्होंने हैंडबॉल खेलने की शुरुआत की तो इन्हें आसपास रिश्तेदारों के खूब ताने सुनने पड़े. लोग इन्हें खेलने से मना करते थे, लेकिन इन्होंने लोगों की नहीं सुनी. बल्कि अपने मन की सुनी और हैंडबॉल में प्रैक्टिस करना शुरू किया. इसमें उनके माता-पिता ने इनका खूब साथ निभाया. इसके साथ ही विद्यालय का सहयोग मिला और आज यह बच्चियां सुबह शाम हर दिन मैदान पर आकर अपनी प्रैक्टिस करती हैं. बच्चियों का कहना है कि वह ओलंपिक में खेलकर देश के लिए मेडल लाना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि हैंडबॉल में भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर आगे बढ़े.
etv bharat
सकूल से मिल रही फ्री ट्रेनिंग (photo credit- etv bharat)

यह भी पढ़े-हॉकी की स्वर्णिम उम्मीद हैं बनारस की ये बेटियां; 40 बच्चियों की टोली, 20 से ज्यादा टूर्नामेंट खेल चुकीं - National Sports Day 2024

विद्यालय से निःशुल्क मिलती है ट्रेनिंग की सुविधा : बेटियों ने बताया, कि वह एक निम्न वर्ग के परिवार से आती हैं. अकेले उनके लिए हैंडबॉल के कोच और किट की सुविधा उपलब्ध कराना बेहद मुश्किल था, लेकिन विद्यालय के जरिए उन्हें निःशुल्क किट, आने-जाने की सुविधा मिलती है, जिसके बाद वह अपनी प्रतिभा को और भी ज्यादा निखार पा रही है. उन्होंने बताया, कि उनके खेल को आगे बढ़ाने में उनके घर वालों के साथ उनके विद्यालय का भी अहम योगदान है. इस बारे में विद्यालय की सचिव डॉक्टर आशा सिंह बताती है कि, हमारा शुरू से सपना था कि हम बेटियों के लिए कुछ नया कर सके इसी सोच के साथ 2019 में हमने अपने विद्यालय में बेटियों के लिए निःशुल्क खेल की सुविधा शुरू की. हमारे यहां बेटियां अलग-अलग खेल खेलती हैं जिनमें से एक हैंडबॉल भी है हैंडबॉल में 60 बच्चियों की टोली है जो 40 से ज्यादा टूर्नामेंट खेल चुकी है इनमें कई बच्चियों को राज्य सरकार की ओर से स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

बेटियों को खेल में पारंगत करने का है उद्देश्य: उन्होंने बताया कि, हमारा उद्देश्य है कि हमारे बनारस की बेटियां खेल के मामले में आगे बढ़े और यह बच्चियों खूब मेहनत करती हैं. इसके लिए इन्हें निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ उनके लिए निशुल्क किट की व्यवस्था की जाती है. ताकि उन्हें किसी सुविधा का अभाव न हो और वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. गौरतलब हो कि, यह बनारस का पहला ऐसा स्कूल है.जहां पर बच्चियों को फ्री में अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है और इस पूरे विद्यालय में लगभग ढाई सौ बेटियां खेलों में आगे बढ़ रही हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रंग बिखरेगी बनारस की राजपूताना साड़ियां - UP International Trade Show

खिलाड़ियों और विकास इंटर कॉलेज की सचिव डॉ. आशा सिंह ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

वाराणसी: बेटियां किसी से कम नहीं होती. इस बात को हकीकत की धरातल पर सार्थक करने का काम बनारस के परमानंदपुर गांव में रहने वाली बेटियां कर रहीं हैं. यह बेटियां उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी मानी जाती हैं. यह गांव की रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने का सपना आंखों में संजोकर मैदान पर प्रैक्टिस कर रहीं हैं. बड़ी बात यह है कि यह किसी बड़े घर से नहीं आती बल्कि ग्रामीण अंचल के छोटे परिवार से आती हैं, जो हर दिन देश के लिए खेलने का सपना आंखों में लेकर आगे बढ़ कर रही है.

etv bharat
ये बेटियां हैंडबॉल में बनारस को दिला रही नई पहचान (photo credit- etv bharat)
बनारस में कुल 60 बच्चियों की टीम है, जो परमानंदपुर गांव में मौजूद प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अर्ध सरकारी विद्यालय विकास इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. यह बच्चियां हर दिन मैदान में आकर प्रैक्टिस करती हैं और खेल में अपनी प्रतिभा को निखारती हैं. अब तक इन बच्चियों ने 40 से ज्यादा टूर्नामेंट खेला है. हाल ही में यह सब नेशनल टूर्नामेंट खेली है, इसके बाद इन्हें प्रदेश सरकार से एकलव्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. यह बच्चियां बताती हैं कि 2019 से इन्होंने हैंडबॉल में प्रैक्टिस करना शुरू किया है और आज यह उत्तर प्रदेश की मजबूत खिलाड़ियों में से एक है.गांव की बेटियां हैंडबॉल में बनारस को दिला रही नई पहचान: बातचीत में खिलाड़ियों ने बताया कि, जब इन्होंने हैंडबॉल खेलने की शुरुआत की तो इन्हें आसपास रिश्तेदारों के खूब ताने सुनने पड़े. लोग इन्हें खेलने से मना करते थे, लेकिन इन्होंने लोगों की नहीं सुनी. बल्कि अपने मन की सुनी और हैंडबॉल में प्रैक्टिस करना शुरू किया. इसमें उनके माता-पिता ने इनका खूब साथ निभाया. इसके साथ ही विद्यालय का सहयोग मिला और आज यह बच्चियां सुबह शाम हर दिन मैदान पर आकर अपनी प्रैक्टिस करती हैं. बच्चियों का कहना है कि वह ओलंपिक में खेलकर देश के लिए मेडल लाना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि हैंडबॉल में भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर आगे बढ़े.
etv bharat
सकूल से मिल रही फ्री ट्रेनिंग (photo credit- etv bharat)

यह भी पढ़े-हॉकी की स्वर्णिम उम्मीद हैं बनारस की ये बेटियां; 40 बच्चियों की टोली, 20 से ज्यादा टूर्नामेंट खेल चुकीं - National Sports Day 2024

विद्यालय से निःशुल्क मिलती है ट्रेनिंग की सुविधा : बेटियों ने बताया, कि वह एक निम्न वर्ग के परिवार से आती हैं. अकेले उनके लिए हैंडबॉल के कोच और किट की सुविधा उपलब्ध कराना बेहद मुश्किल था, लेकिन विद्यालय के जरिए उन्हें निःशुल्क किट, आने-जाने की सुविधा मिलती है, जिसके बाद वह अपनी प्रतिभा को और भी ज्यादा निखार पा रही है. उन्होंने बताया, कि उनके खेल को आगे बढ़ाने में उनके घर वालों के साथ उनके विद्यालय का भी अहम योगदान है. इस बारे में विद्यालय की सचिव डॉक्टर आशा सिंह बताती है कि, हमारा शुरू से सपना था कि हम बेटियों के लिए कुछ नया कर सके इसी सोच के साथ 2019 में हमने अपने विद्यालय में बेटियों के लिए निःशुल्क खेल की सुविधा शुरू की. हमारे यहां बेटियां अलग-अलग खेल खेलती हैं जिनमें से एक हैंडबॉल भी है हैंडबॉल में 60 बच्चियों की टोली है जो 40 से ज्यादा टूर्नामेंट खेल चुकी है इनमें कई बच्चियों को राज्य सरकार की ओर से स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

बेटियों को खेल में पारंगत करने का है उद्देश्य: उन्होंने बताया कि, हमारा उद्देश्य है कि हमारे बनारस की बेटियां खेल के मामले में आगे बढ़े और यह बच्चियों खूब मेहनत करती हैं. इसके लिए इन्हें निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ उनके लिए निशुल्क किट की व्यवस्था की जाती है. ताकि उन्हें किसी सुविधा का अभाव न हो और वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. गौरतलब हो कि, यह बनारस का पहला ऐसा स्कूल है.जहां पर बच्चियों को फ्री में अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है और इस पूरे विद्यालय में लगभग ढाई सौ बेटियां खेलों में आगे बढ़ रही हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रंग बिखरेगी बनारस की राजपूताना साड़ियां - UP International Trade Show

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.