ETV Bharat / state

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री वाहनों के संचालन पर रोक - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Chardham Yatra 2024 मानसून सीजन और हादसों को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. वाहनों के संचालन पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाई गई है. वहीं एसपी विशाखा भदाणे ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

Badrinath and Kedarnath Highway
बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 7:34 PM IST

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों के संचालन पर रोक (वीडियो-ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाओं व आगामी मानसून सीजन को देखते हुए ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-केदारनाथ और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों का संचालन नहीं हो पायेगा. व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी विशाखा भदाणे ने जनपद के सभी बैरियर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को और अधिक सक्रिय होकर वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.

बीते सप्ताह 15 जून शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी की दूरी पर रैंतोली में टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 11 लोग घायल हो गए थे. हादसे के बाद से जिले में रात के समय यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन योजना बनाने में जुट गए थे. आगामी मानसून सीजन सहित अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते प्रशासन व पुलिस जनपद में तीनों हाईवे पर यात्री व पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर रोक लगा दी है.

व्यवस्था के तहत रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में किसी भी प्रकार के यात्री व पर्यटक वाहनों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना और रात्रि में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिये व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री व पर्यटकों के वाहनों पर रोक रहेगी. साथ ही आगामी बरसाती सीजन और सुरक्षित यातायात को देखते हुए यह निर्णय व्यवस्थित यात्रा संचालन करेगा.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के 'कुमाऊं' रूट पर शुरू हुआ विवाद, जानकारों ने उठाये सवाल, सरकार के अपने भी हुए 'सख्त'

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों के संचालन पर रोक (वीडियो-ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाओं व आगामी मानसून सीजन को देखते हुए ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-केदारनाथ और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों का संचालन नहीं हो पायेगा. व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी विशाखा भदाणे ने जनपद के सभी बैरियर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को और अधिक सक्रिय होकर वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.

बीते सप्ताह 15 जून शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी की दूरी पर रैंतोली में टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 11 लोग घायल हो गए थे. हादसे के बाद से जिले में रात के समय यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन योजना बनाने में जुट गए थे. आगामी मानसून सीजन सहित अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते प्रशासन व पुलिस जनपद में तीनों हाईवे पर यात्री व पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर रोक लगा दी है.

व्यवस्था के तहत रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में किसी भी प्रकार के यात्री व पर्यटक वाहनों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना और रात्रि में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिये व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री व पर्यटकों के वाहनों पर रोक रहेगी. साथ ही आगामी बरसाती सीजन और सुरक्षित यातायात को देखते हुए यह निर्णय व्यवस्थित यात्रा संचालन करेगा.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के 'कुमाऊं' रूट पर शुरू हुआ विवाद, जानकारों ने उठाये सवाल, सरकार के अपने भी हुए 'सख्त'

Last Updated : Jun 21, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.