बलरामपुर: राजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पर महिला टीचर को थप्पड़ मारने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा. महिला टीचर्स ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की. इसकी जांच करने डीईओ स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से आरोपों की जानकारी लेनी चाही. लेकिन प्राचार्य उलटा उन पर ही रौब जमाने लगे और कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया. जिसके बाद डीईओ ने कलेक्टर को मामले की जानकारी दी.
महिला टीचर्स ने प्रिंसिपल पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप: राजपुर ब्वॉयस हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका मीनु सिंह और रेणु त्रिपाठी सहित दूसरे टीचर्स ने प्राचार्य आईडी खलको पर अभद्रता और दुर्व्यवहार सहित कई आरोप लगाए. ना सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी बल्कि एसडीएम से भी प्रिंसिपल की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. प्रिंसिपल पर शिकायत के बाद डीईओ ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के लिए भेजा लेकिन प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जिसके बाद डीईओ खुद प्रिंसीपल से मिलने स्कूल पहुंचे.
शिकायत मिली थी कि प्राचार्य ने महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है. मैंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा था. उन्होंने शिकायत के खिलाफ कुछ भी कहने से मना कर दिया. उसके बाद दौरे के दौरान मैंने प्राचार्य से पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि मैं आपको कोई जवाब नहीं दूंगा मैं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को ही जवाब दूंगा. जिसके बाद कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट भेजी गई. -डॉ डीएन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी
डीईओ की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने की कार्रवाई: बलरामपुर कलेक्टर रिलिजियस एक्का ने इस मामले में तत्कालिक कार्रवाई करते हुए आईडी खलको को उनके प्राचार्य के पद से हटा दिया है. मामले में आगे जांच के बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है.