बलरामपुर : चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरडीह बीट में फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी से बदसलूकी की घटना सामने आई है. ड्यूटी के दौरान बीट गार्ड को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. शिकायत मिलने पर चांदो पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकी देने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.
वन विभाग के कर्मचारी को दी धमकी : चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरडीह का यह मामला है. फॉरेस्ट विभाग के बीट गार्ड के रूप में पदस्थ प्रार्थी लोक सेवक को शासकीय कार्य के दौरान आरोपी शिवशंकर ने गाली गलौज किया. कर्मचारी को उसने जान से मारने की धमकी दी. शिवशंकर नगेशिया पर अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप हैं. बीट गार्ड की शिकायत पर चांदो पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
"चांदो थाना क्षेत्र में एक बीट गार्ड शासकीय कार्य के लिए भ्रमण पर था. उस दौरान एक व्यक्ति शिवशंकर ने बीट गार्ड से गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत मिलने पर चांदो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है." - जितेन्द्र खुंटे, SDOP, बलरामपुर
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : चांदो थाना की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 115, 296, 351 (3), 121 (A) और 132 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है. आरोपी चांदो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक्शन लेते हुए आरोपी शिवशंकर नगेशिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है.