ETV Bharat / state

पंडो जनजाति के युवक का मिला शव, पत्नी से झगड़े के बाद छोड़ा था घर

Balrampur Crime बलरामपुर में टीबी की बीमारी से पीड़ित युवक का शव गांव के पास मिला है.

Balrampur Crime
लापता युवक का मिला शव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 38 minutes ago

बलरामपुर: सनावल थाना क्षेत्र में पंडो जनजाति के युवक का शव गांव के करीब मिला है. मृतक युवक की पहचान मनराज पंडो के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.

शराब पीने से मना करने पर छोड़ा घर: जानकारी के मुताबिक मृतक को टीबी की बीमारी थी लेकिन वह शराब पीने का आदी था. उसका इलाज चल रहा था फिर भी वह शराब की लत को छोड़ नहीं पा रहा था. इसी बात को लेकर आए दिन घर में पत्नी और परिवार के अन्य लोगों से उसका झगड़ा होता रहता था. बुधवार शाम को भी जब वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे शराब छोड़ने को कहा जिससे वह नाराज होकर घर से चला गया.

बलरामपुर में युवक की संदिग्ध मौत (ETV BHARAT)

बुधवार से घर से गायब था युवक: मृतक मनराज पंडो के भाई राम प्यारे पंडो ने बताया कि उसका भाई बुधवार की रात से घर से गायब था. दूसरे दिन दिवाली के त्योहार के मद्देनजर लोग व्यस्त थे. त्योहार के दौरान भी उसे काफी ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार शाम को उसकी लाश पिपरपान गांव के जंगल में मिली.

उसे टीबी की बीमारी थी लेकिन वह शराब पीता था. उसकी पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया था जिसके बाद वह घर से निकल गया था.- मृतक का भाई

जांच में जुटी सनावल पुलिस: इस मामले में सनावल थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवल किशोर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को जंगल में लाश मिलने की सूचना मिली. शव कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए जांच किया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आत्महत्या और हत्या सभी एंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पड़ोसन से अवैध संबंध जान पर पड़ी भारी, जहरीली शराब से मौत मामले का खुलासा
बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार
सरगुजा कोतवाली क्षेत्र की झाड़ियों में मिला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, हिरासत में एक संदेही

बलरामपुर: सनावल थाना क्षेत्र में पंडो जनजाति के युवक का शव गांव के करीब मिला है. मृतक युवक की पहचान मनराज पंडो के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.

शराब पीने से मना करने पर छोड़ा घर: जानकारी के मुताबिक मृतक को टीबी की बीमारी थी लेकिन वह शराब पीने का आदी था. उसका इलाज चल रहा था फिर भी वह शराब की लत को छोड़ नहीं पा रहा था. इसी बात को लेकर आए दिन घर में पत्नी और परिवार के अन्य लोगों से उसका झगड़ा होता रहता था. बुधवार शाम को भी जब वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे शराब छोड़ने को कहा जिससे वह नाराज होकर घर से चला गया.

बलरामपुर में युवक की संदिग्ध मौत (ETV BHARAT)

बुधवार से घर से गायब था युवक: मृतक मनराज पंडो के भाई राम प्यारे पंडो ने बताया कि उसका भाई बुधवार की रात से घर से गायब था. दूसरे दिन दिवाली के त्योहार के मद्देनजर लोग व्यस्त थे. त्योहार के दौरान भी उसे काफी ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार शाम को उसकी लाश पिपरपान गांव के जंगल में मिली.

उसे टीबी की बीमारी थी लेकिन वह शराब पीता था. उसकी पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया था जिसके बाद वह घर से निकल गया था.- मृतक का भाई

जांच में जुटी सनावल पुलिस: इस मामले में सनावल थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवल किशोर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को जंगल में लाश मिलने की सूचना मिली. शव कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए जांच किया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आत्महत्या और हत्या सभी एंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पड़ोसन से अवैध संबंध जान पर पड़ी भारी, जहरीली शराब से मौत मामले का खुलासा
बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार
सरगुजा कोतवाली क्षेत्र की झाड़ियों में मिला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, हिरासत में एक संदेही
Last Updated : 38 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.