ETV Bharat / state

बलरामपुर किसान सम्मेलन, दलको बांध प्रभावितों को मिला मुआवजा, मंत्री नेताम ने बांटे चेक - Balrampur Kisan Sammelan - BALRAMPUR KISAN SAMMELAN

Balrampur Kisan Sammelan बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में मंगलवार को किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने दलको बांध में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था, उन सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का चेक वितरित किया.

BALRAMPUR KISAN SAMMELAN
बलरामपुर किसान सम्मेलन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 1:55 PM IST

बलरामपुर : रामानुजगंज में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने शिरकत की. कार्यक्रम में मंत्री नेताम ने उन 108 किसानों को मुआवजा राशि वितरित किया, जिनकी भूमि भंवरमाल के दलको बांध लिए अधिग्रहित की गई. इन किसानों को लंबे समय से मुआवजा राशि का वितरण नहीं हो सका था.

प्रभावितों को करीब 7 करोड़ मिला मुआवजा : रामानुजगंज के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को भंवरमाल के हितग्राहियों को 61 लाख 45 हजार 360 रूपए, बुलगांव के हितग्राहियों को 6 करोड़ 44 लाख 96 हजार 147 रूपए और धनपुरी के हितग्राहियों को 7 लाख 90 हजार 400 रूपए मुआवजा राशि का चेक दिया गया. इस तरह कुल 7 करोड़ 14 लाख रुपए से ज्यादा का मुआवजा राशि प्रभावितों को वितरित किया गया.

मुआवजा राशि पाकर खिल उठे चेहरे : दलको बांध निर्माण के बाद जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था उनके द्वारा लंबे समय से मुआवजा राशि का मांग किया जा रहा था अब जाकर प्रभावितों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया. इतने वर्षों के इंतजार के बाद मुआवजा राशि मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे.

किसानों को बीज और पौधा किया वितरण : कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के हाथों से किसानों को बीज वितरित किया गया. साथ ही सोलह किसानों को ऋण पुस्तिका वितरण किया गया. उद्यानिकी विभाग ने किसानों को सब्जी बीज और फलदार पौधे का मीनी किट वितरित किया.

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे बलरामपुर, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक - Cabinet Minister Ramvichar Netam
बलरामपुर के भुनेश्वरपुर में राशन घोटाला, गरीबों के हक पर डाका डालने वाले गिरफ्तार, पीडीएस में करते थे घपला - Ration scam in Balrampur
बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की हुई हत्या की एसआईटी करेगी जांच, गृहमंत्री ने दिए आदेश - SIT will investigate murder of Sujit Swarnkar

बलरामपुर : रामानुजगंज में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने शिरकत की. कार्यक्रम में मंत्री नेताम ने उन 108 किसानों को मुआवजा राशि वितरित किया, जिनकी भूमि भंवरमाल के दलको बांध लिए अधिग्रहित की गई. इन किसानों को लंबे समय से मुआवजा राशि का वितरण नहीं हो सका था.

प्रभावितों को करीब 7 करोड़ मिला मुआवजा : रामानुजगंज के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को भंवरमाल के हितग्राहियों को 61 लाख 45 हजार 360 रूपए, बुलगांव के हितग्राहियों को 6 करोड़ 44 लाख 96 हजार 147 रूपए और धनपुरी के हितग्राहियों को 7 लाख 90 हजार 400 रूपए मुआवजा राशि का चेक दिया गया. इस तरह कुल 7 करोड़ 14 लाख रुपए से ज्यादा का मुआवजा राशि प्रभावितों को वितरित किया गया.

मुआवजा राशि पाकर खिल उठे चेहरे : दलको बांध निर्माण के बाद जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था उनके द्वारा लंबे समय से मुआवजा राशि का मांग किया जा रहा था अब जाकर प्रभावितों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया. इतने वर्षों के इंतजार के बाद मुआवजा राशि मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे.

किसानों को बीज और पौधा किया वितरण : कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के हाथों से किसानों को बीज वितरित किया गया. साथ ही सोलह किसानों को ऋण पुस्तिका वितरण किया गया. उद्यानिकी विभाग ने किसानों को सब्जी बीज और फलदार पौधे का मीनी किट वितरित किया.

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे बलरामपुर, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक - Cabinet Minister Ramvichar Netam
बलरामपुर के भुनेश्वरपुर में राशन घोटाला, गरीबों के हक पर डाका डालने वाले गिरफ्तार, पीडीएस में करते थे घपला - Ration scam in Balrampur
बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की हुई हत्या की एसआईटी करेगी जांच, गृहमंत्री ने दिए आदेश - SIT will investigate murder of Sujit Swarnkar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.