ETV Bharat / state

नरकंकाल केस में बड़ा अपडेट, लापता परिवार के कंकाल होने का दावा - BALRAMPUR HUMAN SKELETON CASE

बलरामपुर नरकंकाल केस में बड़ा अपडेट सामने आया है.लापता लोगों की फैमिली ने कंकाल परिजनों का बताया है.

Balrampur human skeleton case
ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 1:39 PM IST

बलरामपुर : दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने की खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने नरकंकाल मिलने के बाद लापता इंसानों की रिपोर्ट खंगाली.जिसमें कुसमी निवासी 35 साल की महिला कौशिल्या ठाकुर,उसकी 17 साल की बेटी मुक्तावती और 5 साल का बेटा मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता होने का खुलासा हुआ.तीनों बाजार जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे.

पति ने दी थी थाने में रिपोर्ट : जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो पति ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद बलरामपुर जिले के कुसमी से लापता लोगों की पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे. 15 नवंबर को जब दहेजगांव में तीन नरकंकाल मिले तो मौके पर कौशिल्या के पति सूरज को बुलाया गया.सूरज के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे.मौके पर सूरज ने पहुंचकर आसपास बिखरे कपड़ों के आधार पर बताया कि ये तीनों ही नरकंकाल उसी की पत्नी और बच्चों के हैं.

लापता परिवार के कंकाल होने का दावा (ETV Bharat Chhattisgarh)


हिरासत में संदिग्ध : सूरज के पुष्टि करने के बाद पुलिस की टीम ने उसका बयान दर्ज किया.जिसमें सूरज ने एक व्यक्ति के ऊपर संदेह जताया.जो उनके घर पर झाड़फूंक करने के लिए आता था.पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है.पुलिस की मानें तो जल्द ही ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा होगा.मौके पर डाग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.फिलहाल कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. लापता महिला के पति के मुताबिक जो तीन नरकंकाल मिले हैं, वो उसकी पत्नी, बेटी और मासूम बेटे के हैं. जितिया त्यौहार के दूसरे दिन पत्नी बेटी और बेटे को लेकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी .लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. मुझे लगा कि वह दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई.

चार दिनों बाद मेरी पत्नी के मायके वाले मेरे पास आए.उन्होंने कहा कि कोई झगड़ा हुआ है क्या. उसका फोन भी नहीं लग रहा है. फिर हमने थाना में जाकर रिपोर्ट किया. हमने शक के आधार पर पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए थे. एक व्यक्ति झाड़-फूंक करने के नाम पर हमारे यहां आता था- लापता महिला का पति


परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : बलरामपुर में नरकंकाल मिलने के बाद लापता महिला के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे थे.उन्होंने पुलिस पर ठीक तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था.महिला के रिश्तेदार की माने तो वो रामानुजगंज बरगढ़ समेत कई जगहों पर गए थे. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.जिस व्यक्ति पर शक था उसके बारे में भी बताया था.दहेजवार गांव जहां पर नरकंकाल मिले हैं,वहां भी गए थे.वहां बदबू आ रही थी.लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच नहीं की.वहीं दूसरी ओर एसपी ने जांच में लापरवाही बरतने पर कुसमी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है.

बलरामपुर में तीन नरकंकाल मिलने से हड़कंप, ईंट भट्ठे के पास खेत में मिले

सोशल मीडिया में चाकू के साथ फोटो किया अपलोड, 2 आरोपी गिरफ्तार
धमतरी में शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने दी जान, पिता ने डर से नहीं भेजा था स्कूल

बलरामपुर : दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने की खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने नरकंकाल मिलने के बाद लापता इंसानों की रिपोर्ट खंगाली.जिसमें कुसमी निवासी 35 साल की महिला कौशिल्या ठाकुर,उसकी 17 साल की बेटी मुक्तावती और 5 साल का बेटा मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता होने का खुलासा हुआ.तीनों बाजार जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे.

पति ने दी थी थाने में रिपोर्ट : जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो पति ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद बलरामपुर जिले के कुसमी से लापता लोगों की पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे. 15 नवंबर को जब दहेजगांव में तीन नरकंकाल मिले तो मौके पर कौशिल्या के पति सूरज को बुलाया गया.सूरज के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे.मौके पर सूरज ने पहुंचकर आसपास बिखरे कपड़ों के आधार पर बताया कि ये तीनों ही नरकंकाल उसी की पत्नी और बच्चों के हैं.

लापता परिवार के कंकाल होने का दावा (ETV Bharat Chhattisgarh)


हिरासत में संदिग्ध : सूरज के पुष्टि करने के बाद पुलिस की टीम ने उसका बयान दर्ज किया.जिसमें सूरज ने एक व्यक्ति के ऊपर संदेह जताया.जो उनके घर पर झाड़फूंक करने के लिए आता था.पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है.पुलिस की मानें तो जल्द ही ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा होगा.मौके पर डाग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.फिलहाल कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. लापता महिला के पति के मुताबिक जो तीन नरकंकाल मिले हैं, वो उसकी पत्नी, बेटी और मासूम बेटे के हैं. जितिया त्यौहार के दूसरे दिन पत्नी बेटी और बेटे को लेकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी .लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. मुझे लगा कि वह दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई.

चार दिनों बाद मेरी पत्नी के मायके वाले मेरे पास आए.उन्होंने कहा कि कोई झगड़ा हुआ है क्या. उसका फोन भी नहीं लग रहा है. फिर हमने थाना में जाकर रिपोर्ट किया. हमने शक के आधार पर पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए थे. एक व्यक्ति झाड़-फूंक करने के नाम पर हमारे यहां आता था- लापता महिला का पति


परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : बलरामपुर में नरकंकाल मिलने के बाद लापता महिला के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे थे.उन्होंने पुलिस पर ठीक तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था.महिला के रिश्तेदार की माने तो वो रामानुजगंज बरगढ़ समेत कई जगहों पर गए थे. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.जिस व्यक्ति पर शक था उसके बारे में भी बताया था.दहेजवार गांव जहां पर नरकंकाल मिले हैं,वहां भी गए थे.वहां बदबू आ रही थी.लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच नहीं की.वहीं दूसरी ओर एसपी ने जांच में लापरवाही बरतने पर कुसमी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है.

बलरामपुर में तीन नरकंकाल मिलने से हड़कंप, ईंट भट्ठे के पास खेत में मिले

सोशल मीडिया में चाकू के साथ फोटो किया अपलोड, 2 आरोपी गिरफ्तार
धमतरी में शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने दी जान, पिता ने डर से नहीं भेजा था स्कूल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.