बलरामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गैसडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. एसपी यादव का निधन हो गया है. सपा सरकार में वह दो बार मंत्री भी रह चुके थे. वह 74 साल के थे. काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. शुक्रवार की सुबह सवा आठ बजे गुरग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
लोकदल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले डॉ. एसपी यादव गैसडी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे थे. सपा सरकार में दो बार वह मंत्री पद भी संभाल चुके थे. काफी समय से वह बीमार चल रहे थे. परिजनों ने उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव में होगा. वहीं डॉ. यादव के निधन की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर अफसोस जताया.
बता दें कि डॉ. यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. उन्हें मुलायम सिंह यादव का बहुत करीबी माना जाता था. डॉ. यादव जय प्रकाश नारायण, चंद्रशेखर जैसे समाजवादियों के साथ काम कर चुके थे. साधारण परिवार से जन्मे डॉ. यादव ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी. इसके बाद पीजी कालेज में प्रवक्ता के पद कार्यरत हुए. बाद में जीव विज्ञान विभाग के हेड बनाए गए. 1993 में पहली बार गैसडी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए. 2002 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में पहली बार कृषि राज्यमंत्री बनाए गए. साल 2012 में अखिलेश यादव की सरकार में उद्यान मंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य राज्यमंत्री भी बनाए गए थे. चौथी बार वह गैसडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.
यह भी पढ़ें : भारतीय पैराबैडमिंटन टीम के चीफ कोच गौरव खन्ना को भी मिला पद्मश्री, बोले- यह सम्मान मेरे लिए संजीवनी की तरह