बलरामपुर: जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली. तेज बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बारिश के बाद घना कोहरा छा जाने से सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. जगह जगह लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं.
बलरामपुर में बारिश से फिर बढ़ी ठंड: रविवार की शाम बलरामपुर में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो गई. बारिश से ठंड काफी बढ़ चुकी है जिससे शीतलहर का प्रकोप जारी है. सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो चुकी है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो गई.
न्यूनतम तापमान में गिरावट: छत्तीसगढ़ के रायपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है. बताया गया कि अगले तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी और ओले भी पड़ेंगे. जिससे न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाओं और शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा.