बलरामपुर : जिला मुख्यालय में शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले अतिक्रमण कारियों के खिलाफ प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. तहसीलदार के नेतृत्व में आज अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए कब्जे को हटाया गया साथ ही अन्य कब्जाधारियों को जल्द कब्जा खाली करने की चेतावनी दी है.
जिला अस्पताल के नजदीक अवैध अतिक्रमण : बलरामपुर जिला चिकित्सालय के परिसर में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ और मातृ व शिशु अस्पताल बनाने की योजना है. इसके लिए बलरामपुर जिला अस्पताल परिसर में जगह चिन्हांकित किया गया है. यहां बनने वाला अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें अच्छी व्यवस्था के साथ मेडिकल केयर भी मिलेगा. इसे ध्यान में रखते हुए ही बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
प्रशासन ने हटाया गया अवैध कब्जा : बलरामपुर तहसीलदार अश्विनी चंद्रा ने बताया, "जिला चिकित्सालय के नजदीक क्रिटिकल केयर के लिए बड़े अस्पताल के निर्माण की आवश्यकता पड़ी. वहां जाने पर पता चला कि कुछ अतिक्रमणकारियों ने वहां मकान और खेत बनाकर कब्जा किया है. इनको विधिवत प्रकरण चलाकर उनसे जवाब लेकर बेदखली का समय दिया गया था. लेकिन निश्चित समय पर उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया.
"आज हम अपनी टीम के साथ पहुंचे तो कब्जाधारियों द्वारा अतिक्रमण खाली कर दिया गया है. एक मकान खाली हुआ है. एक मकान को सप्ताह भर के भीतर खाली करने की बात कही गई है. बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र में भी सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक गुमटी और मकान बनाने की नियत से दीवार खड़ा किया गया था, जिसे हटाया गया है. यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा." - अश्विनी चंद्रा, तहसीलदार
अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त : बलरामपुर जिला मुख्यालय के पास सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा धारी धड़ल्ले से मकान दुकान बना रहे हैं. राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.