बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी घटना में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बलौदाबाजार निवासी पंकज उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि पंकज मरैया भी 10 जून को घटित आगजनी की घटना में शामिल था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है.
बैद्यनाथ धाम में साधु बनकर छुपा था आरोपी : पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार नगर के वार्ड नम्बर 16 का पार्षद व कांग्रेस नेता गोल्डी मरैया बैद्यनाथ धाम में साधु का भेष बदलकर छुपा हुआ था. बलौदा बाजार पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बलौदाबाजार आगजनी की घटना में वह शामिल था. इसके अलावा बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में इसका छोटा भाई भी शामिल था, जो कि अभी जेल में बंद है.
कोर्ट में किया पेश, अब तक 178 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है. 14 अगस्त 2024 तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 178 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में जमकर हुआ था बवाल : 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में समाज विशेष के आयोजित धरना प्रदर्शन में जमकर उत्पात हुआ था. भीड़ ने गुस्से में आकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट की. इतना ही नहीं बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद धरना प्रदर्शन में शामिल आरोपियों और उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की. पुलिस तब से संभावित जगहों पर लगातार दबिश देकर संदिग्धों और आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.