राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को राजनांदगांव दौरे पर रहे. शहर के रेवाड़ीह स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में सीएम साय ने शिरकत की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.
सीएम साय का कांग्रेस पर हमला : मीडिया से बातचीत के दौरान बलौदाबाजार हिंसा पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "जिस समाज का कार्यक्रम था, उस समाज के लोग आज दुखी हैं. उस समाज के लोग सत्य, अहिंसा और शांति के पुजारी हैं और ऐसे समाज के अनुयायी कभी ऐसा कृत्य नहीं कर सकते.
"यह जो घटना हुई है, उसमें कांग्रेस और सामाजिक तत्वों का हाथ है." - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
"कांग्रेस सरकार में यहां की अर्थव्यवस्था चरमराई" : डबल इंजन की सरकार को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "पिछले 5 साल की कांग्रेस सरकार में यहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां निश्चित तौर पर सभी क्षेत्र में फिर से काम किया जाएगा. यहां की 3 करोड़ जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर जो विश्वास जताया है, हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे."
सीएम साय ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां : आभार कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जिले के पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. वहीं प्रदेश में 11 में से 10 सीट जीतने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस दौरान सीएम साय ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई.
"पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी इकलौते एक ऐसे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं." - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
राजनांदगांव को भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद से भाजपा के ही प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराकर चुनाव जीत लिया है. इसलिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. कार्यक्रम में सीएम साय के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और सांसद संतोष पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.