ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कांग्रेस पार्षद ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Balodabazar Murder case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 9:44 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पूरा वाकया कांग्रेस पार्षद की पत्नी के प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने इस केस में कांग्रेस पार्षद सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Balodabazar Murder case
बलौदाबाजार हत्याकांड (ETV Bharat)
बलौदाबाजार मर्डर कांड में गिरफ्तारी (ETV BHARAT)

बलौदाबाजार : जिले के सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेरी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ा है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पत्नी प्रेमी संग भागी तो उतारा मौत के घाट : जानकारी के मुताबिक, पूरा वाकया कांग्रेस पार्षद की पत्नी के प्रेम प्रसंग का है. एएसपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया,"इस हत्याकांड का कारण कांग्रेस पार्षद की पत्नी का मृतक के साथ अवैध संबंध रखना और उसके घर चले जाना है. मुंगेली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले पार्षद की पत्नी का अफेयर चंदेरी के एक शख्स के साथ चल रहा था, इसलिए वह उसके पास भाग कर चली गई. इसके बाद महिला का पति नाराज हो गया.

पति ने पत्नी के प्रेमी पर किया जानलेवा हमला : महिला के पति ने अपने सगे संबंधियों के साथ दो जून की रात को चंदेरी गांव जाकर अपनी पत्नी को घर लाने की कोशिश की लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी. इसके बाद काफी विवाद हो गया. विवाद के बाद पार्षद ने लाठी-डंडे से अपनी पत्नी के प्रेमी पर वार कर दिया. जिसमें महिला का प्रेमी बुरी तरह घायल हो गया.

घायल प्रेमी नंद कुमार पात्रे की हो गई मौत : घटना की सूचना पर सिमगा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला के प्रेमी, महिला और एक अन्य को शासकीय अस्पताल सिमगा में इलाज के लिए भर्ती कराया.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला के प्रेमी को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

"आरोपियों के खिलाफ सिमगा थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई . पुलिस ने मुंगेली से आरोपी पार्षद सहित अन्य को हिरासत में लिया है." - अविनाश ठाकुर, एएसपी, बलौदाबाजार

पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड की जांच और आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का पार्षद की पत्नी से अवैध संबंध था. वह अपने पति को छोड़कर ग्राम चंदेरी मृतक के पास आ गई थी. पति और पूरा परिवार इस बात से नाराज चल रहा था, इसलिए सभी सदस्य महिला को वापस मुंगेली ले जाने के लिए ग्राम चंदेरी पहुंचे थे. उनके आने पर मृतक ससुराल पक्ष से गाली गलौज करने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया. इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने आवेश में आकर लाठी-डंडे से मारपीट की

बलौदाबाजार में प्रेमी जोड़े की स्कूल में मिली लाश, मर्डर या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Balodabazar news
मां-बाप कर रहे थे झगड़ा, बेटा सुलझाने गया तो पिता ने उतार दिया मौत के घाट - Karnataka Crime News
सीमेंट फैक्ट्री में कोल हैंडलिंग प्लांट के हेड बालराजू राव का मर्डर, जामुल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया - Murder in cement factory of Durg

बलौदाबाजार मर्डर कांड में गिरफ्तारी (ETV BHARAT)

बलौदाबाजार : जिले के सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेरी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ा है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पत्नी प्रेमी संग भागी तो उतारा मौत के घाट : जानकारी के मुताबिक, पूरा वाकया कांग्रेस पार्षद की पत्नी के प्रेम प्रसंग का है. एएसपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया,"इस हत्याकांड का कारण कांग्रेस पार्षद की पत्नी का मृतक के साथ अवैध संबंध रखना और उसके घर चले जाना है. मुंगेली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले पार्षद की पत्नी का अफेयर चंदेरी के एक शख्स के साथ चल रहा था, इसलिए वह उसके पास भाग कर चली गई. इसके बाद महिला का पति नाराज हो गया.

पति ने पत्नी के प्रेमी पर किया जानलेवा हमला : महिला के पति ने अपने सगे संबंधियों के साथ दो जून की रात को चंदेरी गांव जाकर अपनी पत्नी को घर लाने की कोशिश की लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी. इसके बाद काफी विवाद हो गया. विवाद के बाद पार्षद ने लाठी-डंडे से अपनी पत्नी के प्रेमी पर वार कर दिया. जिसमें महिला का प्रेमी बुरी तरह घायल हो गया.

घायल प्रेमी नंद कुमार पात्रे की हो गई मौत : घटना की सूचना पर सिमगा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला के प्रेमी, महिला और एक अन्य को शासकीय अस्पताल सिमगा में इलाज के लिए भर्ती कराया.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला के प्रेमी को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

"आरोपियों के खिलाफ सिमगा थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई . पुलिस ने मुंगेली से आरोपी पार्षद सहित अन्य को हिरासत में लिया है." - अविनाश ठाकुर, एएसपी, बलौदाबाजार

पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड की जांच और आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का पार्षद की पत्नी से अवैध संबंध था. वह अपने पति को छोड़कर ग्राम चंदेरी मृतक के पास आ गई थी. पति और पूरा परिवार इस बात से नाराज चल रहा था, इसलिए सभी सदस्य महिला को वापस मुंगेली ले जाने के लिए ग्राम चंदेरी पहुंचे थे. उनके आने पर मृतक ससुराल पक्ष से गाली गलौज करने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया. इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने आवेश में आकर लाठी-डंडे से मारपीट की

बलौदाबाजार में प्रेमी जोड़े की स्कूल में मिली लाश, मर्डर या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Balodabazar news
मां-बाप कर रहे थे झगड़ा, बेटा सुलझाने गया तो पिता ने उतार दिया मौत के घाट - Karnataka Crime News
सीमेंट फैक्ट्री में कोल हैंडलिंग प्लांट के हेड बालराजू राव का मर्डर, जामुल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया - Murder in cement factory of Durg
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.