बलौदा बाजार: बलौदाबाजार को शनिवार के दिन 7वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अवार्ड मिला था. इसके बाद रविवार को फिर 8वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड बलौदाबाजार को मिला है. जिला कलेक्टर केएल चौहान के मार्गदर्शन और जिला पंचायत स्वीप नोडल अधिकारी दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ये अवॉर्ड दिया गया. दरअसल 17 अप्रैल को नगर भवन में 21 हजार दीप प्रज्जवलित कर मतदाता को जागरुक करने का संदेश दिया गया था. इसके लिए जिला प्रशासन को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवॉर्ड 8वीं बार मिला है.
8वीं बार मिला अवॉर्ड: जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय के पास रावन गांव के अंबुजा विद्यापीठ में जिले को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड आवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड स्टेट प्रतिनिधि सोनल शर्मा ने अपने हाथों से कलेक्टर के एल चौहान को दिया. साथ ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी प्रदान किए. शनिवार को 2 लाख 1 हजार महिलाओं की ओर से लिखें गए स्वीप पोस्ट कार्ड शपथ के लिए जिला प्रशासन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया था. अब तक जिले को कुल 8 बार ये अवॉर्ड मिल चुका है.
कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी बधाई: इस दौरान कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि, "हमने रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया था, बल्कि वोटरों को जागरूक करने के लिए हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया. जिले में वोटर टर्न आउट बढ़े, इस पर सब को मेहनत करने की आवश्यकता है."
बता दें कि इससे पहले भी बलौदाबाजार-भाटापारा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.