ETV Bharat / state

बलौदाबाजार जिला अस्पताल को फिर से मिला तमगा, अच्छी सेवाओं के लिए मिला NQAS सर्टिफिकेट - Balodabazar District Hospital

Balodabazar District Hospital बलौदाबाजार जिला अस्पताल को उच्च गुणवत्ता सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र यानी NQAS मिला है.इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन ने अस्पताल के सभी स्टाफ को बधाई दी है.National Quality Assurance Standard Certificate

Balodabazar District Hospital
जिला अस्पताल को फिर से मिला तमगा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 4:30 PM IST

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में स्थित जिला अस्पताल को एक बार फिर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला है. इसके लिए जून 2024 में अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का तीन दिवसीय परीक्षण राष्ट्रीय स्तर से आई जांच टीम ने किया. इस टीम में भुवनेश्वर से डॉ सुब्रज्योति राव, लखनऊ से डॉ रूपेंद्र कुमार और दिल्ली से ऋतु नायर शामिल हुए थे. जिन्होंने अस्पताल के 15 विभागों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मार्किंग की. परीक्षण के बाद अंतिम रूप से जिला अस्पताल उक्त मानकों पर खरा उतरा और प्रमाण पत्र जारी हुआ.

जिला प्रशासन की निगरानी में हुई तैयारी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में इसकी पूरी तैयारी की गई. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र जिसे NQAS भी कहा जाता है. ये प्रमाण पत्र अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता जांचने की भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की मूल्यांकन व्यवस्था है. किसी संस्था को ये प्रमाण पत्र मिलना बेहतर होती सुविधा को दर्शाता है.

क्यों मिला प्रमाण पत्र ?: जिला अस्पताल में इस NQAS के अंतर्गत परीक्षण के लिए 15 विभागों जैसे-आईपीडी, ओपीडी, आपातकाल, मैटरनिटी, लेबर, फार्मेसी, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी, लैब, ओटी, SNCU 8 क्षेत्रों की जांच की गई. जो हैं सर्विस व्यवस्था मरीज के अधिकार, इनपुट,सपोर्ट सर्विस,क्लीनिकल सर्विस संक्रमण नियंत्रण तथा आउटकम. जिला अस्पताल को NQAS के साथ-साथ लक्ष्य का भी प्रमाण पत्र हासिल हुआ है जो मातृ और शिशु स्वास्थ्य हेतु निर्धारित है.

आपातकाल में सबसे अच्छी व्यवस्था : एक अस्पताल की सबसे विशेष उपलब्धि आपातकाल स्थिति में मरीज को दी जाने वाली बेहतर सुविधा होती है. ऐसे में निरीक्षण टीम ने आपातकालीन व्यवस्था की भी सराहना की गई. आपातकालीन सेवा को सौ में 98.88, एसएनसीयू को 95.48 और एनआरसी को 94.86 नंबर मिले हैं. पूरे जिला अस्पताल को 91.92 नंबर प्राप्त हुआ है.

अस्पताल में कई विभागों की सेवाएं : आपको बता दें कि बलौदाबाजार जिला अस्पताल को इससे पहले भी प्रमाण पत्र मिल चुका है. नया प्रमाण पत्र गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को रखने के लिए मिला है. अस्पताल में अभी लगभग 200 स्टाफ है. स्त्री रोग, सर्जरी, मेडिसिन, नाक-कान- गला, मानसिक स्वास्थ्य, हड्डी रोग,नेत्र रोग,बाल्य रोग जैसे प्रमुख विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं.

अस्पताल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, डायलिसिस जैसी सुविधा दी जा रही है. जबकि एमआरआई की स्वीकृति मिल चुकी है.जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा और अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा ने इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन तथा सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ के टीम वर्क को दिया है.

इस उपलब्धि के बाद बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल की इस उपलब्धि पर संतुष्टी जाहिर करते हुए अस्पताल को आम जनता की सेवा हेतु तत्पर रहने को कहा है. सभी को बधाई दी है. विदित हो कि NQAS के दौरान निरीक्षण टीम ने कलेक्टर से भी भेंट कर कई विभागों की प्रशंसा की थी.

सड़कों पर पाए गए मवेशी तो अब नहीं खैर, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - Cattle On The Roads
"पति के इशारों पर चलना छोड़ दो", किरणमयी नायक ने किसे और क्यों कही ये बात - Kiranmayee Nayak
बलौदाबाजार में मवेशियों की कब्रगाह बना बाड़ा, 30 की मौत की जानकारी, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा - Thirty cattle died

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में स्थित जिला अस्पताल को एक बार फिर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला है. इसके लिए जून 2024 में अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का तीन दिवसीय परीक्षण राष्ट्रीय स्तर से आई जांच टीम ने किया. इस टीम में भुवनेश्वर से डॉ सुब्रज्योति राव, लखनऊ से डॉ रूपेंद्र कुमार और दिल्ली से ऋतु नायर शामिल हुए थे. जिन्होंने अस्पताल के 15 विभागों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मार्किंग की. परीक्षण के बाद अंतिम रूप से जिला अस्पताल उक्त मानकों पर खरा उतरा और प्रमाण पत्र जारी हुआ.

जिला प्रशासन की निगरानी में हुई तैयारी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में इसकी पूरी तैयारी की गई. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र जिसे NQAS भी कहा जाता है. ये प्रमाण पत्र अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता जांचने की भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की मूल्यांकन व्यवस्था है. किसी संस्था को ये प्रमाण पत्र मिलना बेहतर होती सुविधा को दर्शाता है.

क्यों मिला प्रमाण पत्र ?: जिला अस्पताल में इस NQAS के अंतर्गत परीक्षण के लिए 15 विभागों जैसे-आईपीडी, ओपीडी, आपातकाल, मैटरनिटी, लेबर, फार्मेसी, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी, लैब, ओटी, SNCU 8 क्षेत्रों की जांच की गई. जो हैं सर्विस व्यवस्था मरीज के अधिकार, इनपुट,सपोर्ट सर्विस,क्लीनिकल सर्विस संक्रमण नियंत्रण तथा आउटकम. जिला अस्पताल को NQAS के साथ-साथ लक्ष्य का भी प्रमाण पत्र हासिल हुआ है जो मातृ और शिशु स्वास्थ्य हेतु निर्धारित है.

आपातकाल में सबसे अच्छी व्यवस्था : एक अस्पताल की सबसे विशेष उपलब्धि आपातकाल स्थिति में मरीज को दी जाने वाली बेहतर सुविधा होती है. ऐसे में निरीक्षण टीम ने आपातकालीन व्यवस्था की भी सराहना की गई. आपातकालीन सेवा को सौ में 98.88, एसएनसीयू को 95.48 और एनआरसी को 94.86 नंबर मिले हैं. पूरे जिला अस्पताल को 91.92 नंबर प्राप्त हुआ है.

अस्पताल में कई विभागों की सेवाएं : आपको बता दें कि बलौदाबाजार जिला अस्पताल को इससे पहले भी प्रमाण पत्र मिल चुका है. नया प्रमाण पत्र गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को रखने के लिए मिला है. अस्पताल में अभी लगभग 200 स्टाफ है. स्त्री रोग, सर्जरी, मेडिसिन, नाक-कान- गला, मानसिक स्वास्थ्य, हड्डी रोग,नेत्र रोग,बाल्य रोग जैसे प्रमुख विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं.

अस्पताल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, डायलिसिस जैसी सुविधा दी जा रही है. जबकि एमआरआई की स्वीकृति मिल चुकी है.जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा और अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा ने इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन तथा सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ के टीम वर्क को दिया है.

इस उपलब्धि के बाद बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल की इस उपलब्धि पर संतुष्टी जाहिर करते हुए अस्पताल को आम जनता की सेवा हेतु तत्पर रहने को कहा है. सभी को बधाई दी है. विदित हो कि NQAS के दौरान निरीक्षण टीम ने कलेक्टर से भी भेंट कर कई विभागों की प्रशंसा की थी.

सड़कों पर पाए गए मवेशी तो अब नहीं खैर, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - Cattle On The Roads
"पति के इशारों पर चलना छोड़ दो", किरणमयी नायक ने किसे और क्यों कही ये बात - Kiranmayee Nayak
बलौदाबाजार में मवेशियों की कब्रगाह बना बाड़ा, 30 की मौत की जानकारी, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा - Thirty cattle died
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.