बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर ने अनोखा अभियान चलाया था. कलेक्टर ने वोटर्स को जागरुक करने के लिए खुद ट्रैक्टर चलाया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पहली बार ट्रैक्टर रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बलौदाबाजार भाटापारा जिले को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है. जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर केएल चौहान ने यह अवॉर्ड लिया.
51 ट्रैक्टर की रैली निकालकर किया जागरुक : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 10 अप्रैल को कलेक्टर केएल चौहान ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. जिसमें 51 ट्रैक्टर के साथ किसानों, ग्रामीणों, स्काउट गाइड के छात्रों सहित अधिकारियों ने भाग लिया और इसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर ने किया. इस दौरान कलेक्टर ने भी 25 किमी ट्रैक्टर चलाकर मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया.जिसके लिए अवार्ड दिया गया है.आपको बता दें कि कलेक्टर केएल चौहान ने ETV Bharat पर ये भी कहा कि किसी भी काम को करने से पहले खुद काम करना चाहिए. इसीलिए मैंने खुद ट्रैक्टर चलाया.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की अधिकृत सदस्य सोनल शर्मा ने बताया कि इस तरह का यह पहला आयोजन था. जिस पर जिले के कलेक्टर को सम्मान दिया गया है. मैं सभी को बधाई शुभकामनाएं देती हूं. वहीं कलेक्टर केएल चौहान ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजे जाने पर जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
''लोग अधिक से अधिक मतदान करें. यह पुरुस्कार किसानों, ट्रैक्टर मालिकों और अधिकारियों के सहयोग से मिला है.जिन्होंने जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.''- के एल चौहान कलेक्टर
छत्तीसगढ़ी भाषा में दिलाई मतदान करने की शपथ : इस मतदाता जागरूकता अभियान में विहान समूह की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया . महिलाओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया. वहीं इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को छत्तीसगढ़ी बोली में मतदान करने और दूसरों को भी मतदान करवाने की शपथ दिलवाई.