ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के स्वास्थ्य केंद्र मोपका और जारा की राष्ट्रीय स्तर पर बनी पहचान, पढ़िए पूरी खबर - Baloda Bazar health centers

बलौदाबाजार के स्वास्थ्य केंद्र मोपका और जारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए प्रमाण पत्र दिया गया. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही 70 फीसद से अधिक स्कोर मिलने पर स्वास्थ्य केन्द्र मोपका और जारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का प्रमाण पत्र दिया गया.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:48 PM IST

awarded certificate for National Quality Assurance Standard
हेल्थ सेक्टर में बलौदाबाजार की बल्ले बल्ले (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: विकासखंड भाटापारा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका और पलारी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. स्वास्थ्य केंद्र मोपका और जारा को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए ये प्रमाण पत्र दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल को 70 फीसदी से अधिक स्कोर मिला है.

70 फीसदी से अधिक स्कोर पर मिलता है ये प्रमाण पत्र: इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी महिश्वर के अनुसार उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ये राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय इन तीन स्तरों पर मूल्यांकन होता है. अंतिम मूल्यांकन के लिए प्रदेश से निरीक्षण टीम आती है. 70 प्रतिशत से अधिक के स्कोर पर ही स्वास्थ्य संस्था को यह प्रमाण पत्र मिलता है. इस मूल्यांकन में मोपका को 87.38 फीसद और जारा को 91 फीसद अंक मिले हैं.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिया गया प्रमाण पत्र: इस मूल्यांकन में आठ बिंदु मुख्य होते हैं. इनमें सुविधा, उपलब्धता, मरीज के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस, संक्रमण रोक, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम शामिल है. सीएमएचओ के अनुसार तैयारी के लिए भाटापारा और पलारी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी और डॉ बीएस ध्रुव को मार्गदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी देखरेख में इन स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्टाफ के सामूहिक प्रयास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल हो पाई है. इससे पूर्व जिले में जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी, बरपाली, हथबंद सहित अन्य को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है. जिले में इस साल 45 और अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के लिए प्रयासरत हैं.

कलेक्टर ने टीम को दी बधाई: कलेक्टर दीपक सोनी ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "बेहतर से बेहतर सर्विस आम लोगों को मिले यही प्रयास हमारी होनी चाहिए. एक बार पुरस्कार मिल गया तो हमें यही रुकना नहीं है. आगे भी अच्छी सुविधाएं देने में तत्पर रहना है."

पिछले कुछ सालों से मोपका अस्पताल की लैंडस्कैपिंग, बिल्डिंग इत्यादि संतोषजनक नहीं थे. उच्चाधिकारियों, सेक्टर और अस्पताल स्टाफ, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्राथमिक स्तर पर सेवाओं में लगातार सुधार किया गया. इसी का परिणाम है कि अस्पताल को NQAS सर्टिफिकेशन मिला है. -डॉ.आलोक तिवारी, सेक्टर प्रभारी चिकित्सक

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल हुआ मोपका अस्पताल: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका को राष्ट्रीय गुणवक्ता आश्वासन मानकों पर सेवाएं देने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया गया है. केंद्र से आए आंकलन कर्ताओं ने विभिन्न सर्विस पैकेज, चिकित्सकीय सुविधाओं, ओपीडी, आईपीडी, प्रसव सेवाओं, लैब जांच सहित सामान्य प्रशासनिक कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया था. इस पर सभी विभागों में मोपका अस्पताल खरा उतरा और NQAS के लिए अस्पताल को केंद्र शासन से प्रमाण पत्र जारी किया गया.

Doctors Protested At Janakpur: जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन
स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, बरामदे में हो रहा मरीजों का इलाज - Lack Of Treatment In Manendragarh
कोरबा के आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती

बलौदा बाजार: विकासखंड भाटापारा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका और पलारी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. स्वास्थ्य केंद्र मोपका और जारा को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए ये प्रमाण पत्र दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल को 70 फीसदी से अधिक स्कोर मिला है.

70 फीसदी से अधिक स्कोर पर मिलता है ये प्रमाण पत्र: इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी महिश्वर के अनुसार उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ये राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय इन तीन स्तरों पर मूल्यांकन होता है. अंतिम मूल्यांकन के लिए प्रदेश से निरीक्षण टीम आती है. 70 प्रतिशत से अधिक के स्कोर पर ही स्वास्थ्य संस्था को यह प्रमाण पत्र मिलता है. इस मूल्यांकन में मोपका को 87.38 फीसद और जारा को 91 फीसद अंक मिले हैं.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिया गया प्रमाण पत्र: इस मूल्यांकन में आठ बिंदु मुख्य होते हैं. इनमें सुविधा, उपलब्धता, मरीज के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस, संक्रमण रोक, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम शामिल है. सीएमएचओ के अनुसार तैयारी के लिए भाटापारा और पलारी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी और डॉ बीएस ध्रुव को मार्गदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी देखरेख में इन स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्टाफ के सामूहिक प्रयास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल हो पाई है. इससे पूर्व जिले में जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी, बरपाली, हथबंद सहित अन्य को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है. जिले में इस साल 45 और अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के लिए प्रयासरत हैं.

कलेक्टर ने टीम को दी बधाई: कलेक्टर दीपक सोनी ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "बेहतर से बेहतर सर्विस आम लोगों को मिले यही प्रयास हमारी होनी चाहिए. एक बार पुरस्कार मिल गया तो हमें यही रुकना नहीं है. आगे भी अच्छी सुविधाएं देने में तत्पर रहना है."

पिछले कुछ सालों से मोपका अस्पताल की लैंडस्कैपिंग, बिल्डिंग इत्यादि संतोषजनक नहीं थे. उच्चाधिकारियों, सेक्टर और अस्पताल स्टाफ, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्राथमिक स्तर पर सेवाओं में लगातार सुधार किया गया. इसी का परिणाम है कि अस्पताल को NQAS सर्टिफिकेशन मिला है. -डॉ.आलोक तिवारी, सेक्टर प्रभारी चिकित्सक

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल हुआ मोपका अस्पताल: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका को राष्ट्रीय गुणवक्ता आश्वासन मानकों पर सेवाएं देने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया गया है. केंद्र से आए आंकलन कर्ताओं ने विभिन्न सर्विस पैकेज, चिकित्सकीय सुविधाओं, ओपीडी, आईपीडी, प्रसव सेवाओं, लैब जांच सहित सामान्य प्रशासनिक कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया था. इस पर सभी विभागों में मोपका अस्पताल खरा उतरा और NQAS के लिए अस्पताल को केंद्र शासन से प्रमाण पत्र जारी किया गया.

Doctors Protested At Janakpur: जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन
स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, बरामदे में हो रहा मरीजों का इलाज - Lack Of Treatment In Manendragarh
कोरबा के आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.