ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में बच्चों से किताब दुकानदार वसूल रहे दोगुनी कीमत, स्कूल भी लगा कमीशनखोरी का आरोप - Baloda Bazar Book shopkeepers

Baloda Bazar बलौदा बाजार में पालकों की जेब पर डाका डालने का काम किताब दुकान के मालिक कर रहे हैं. पालकों का आरोप है कि किताब की असली कीमत से ज्यादा पैसों की वसूली की जा रही है. charging double price from students

Baloda Bazar
दुकानदार वसूल रहे दोगुनी कीमत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 9:33 PM IST

दुकानदार वसूल रहे दोगुनी कीमत

बलौदा बाजार: शहर में किताब दुकान चलाने वाले दुकानदार पर पालकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पालकों का कहना है कि स्कूल संचालकों की मिलीभगत से दुकानदार उनसे दोगुनी कीमत किताबों की वसूल रहा है. कितान की जितनी कीमत से उससे ज्यादा कीमत के टैग उसके ऊपर चिपकाए जा रहे हैं.

किताबों की दोगुनी कीमत वसूली जा रही: लूट का खुलासा तब हुआ जब एक पालक बच्चे के लिए किताब खरीदकर घर पहुंचा. घर में बच्चे ने जब किताब की कवर हटाई तो देखा कि प्राइस टैग के नीचे एक और प्राइस टैग लगा है. किताब को जब ठीक से चेक किया गया तो पता चला की नीचे वाली प्राइस टैग कम कीमत की थी. कम कीमत के ऊपर ज्यादा कीमत की टैग चस्पा कर दी गई. पालकों ने अब इस बात की शिकायत कलेक्टर और उपफोक्ता फोरम में की है. कुछ पालकों ने मामले की शिकायत जीएसटी दफ्तर में जाकर की है. पालकों का कहना है कि जिस पुस्तक भंडार ने ये गड़बड़ी और धोखाधड़ी की है उसपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

मामला गंभीर है. पालकों ने आकर इस बात की शिकायत की है कि उनसे ज्यादा पैसे किताब के वसूले जा रहे हैं. एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी ने नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की जा रही है. अगर किसी ने गड़बड़ी की है और शिकायत सही है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. - के एल चौहान, कलेक्टर, बलौदा बाजार

यूनिफॉर्म और किताबों के नाम पर ठगी का आरोप: ये कोई पहला मामला नहीं है जब दुकानदार के खिलाफ कीमत से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगा है. स्कूलों की मनमानी और दुकानदारों की मनमर्जी का खामियाजा अक्सर पालकों और उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है. पालकों की हमेशा से ये शिकायत रही है कि स्कूल यूनिफार्म और किताब के नाम पर उनको हमेशा से ही ठगा जाता रहा है.

आरोपी बुक डिपो की सफाई का इंतजार: इस पूरे मामले में जिस बुक डिपो पर पालकों और छात्रों ने आरोप लगाए हैं उसका पक्ष सामने नहीं आया है. बुक डिपो की ओर से जब भी कोई सफाई आएगी तो हम उसका पक्ष भी सबके सामने रखेंगे.

लोरमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों का धरना, प्रिंसिपल को हटाने की मांग
Demand Of Teachers : शिक्षक की मांग पर स्कूल में तालाबंदी, आश्वासन के बाद शुरू हुई पढ़ाई
school Students reached Rajnandgaon collectorate: राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राएं, स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की रखी मांग

दुकानदार वसूल रहे दोगुनी कीमत

बलौदा बाजार: शहर में किताब दुकान चलाने वाले दुकानदार पर पालकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पालकों का कहना है कि स्कूल संचालकों की मिलीभगत से दुकानदार उनसे दोगुनी कीमत किताबों की वसूल रहा है. कितान की जितनी कीमत से उससे ज्यादा कीमत के टैग उसके ऊपर चिपकाए जा रहे हैं.

किताबों की दोगुनी कीमत वसूली जा रही: लूट का खुलासा तब हुआ जब एक पालक बच्चे के लिए किताब खरीदकर घर पहुंचा. घर में बच्चे ने जब किताब की कवर हटाई तो देखा कि प्राइस टैग के नीचे एक और प्राइस टैग लगा है. किताब को जब ठीक से चेक किया गया तो पता चला की नीचे वाली प्राइस टैग कम कीमत की थी. कम कीमत के ऊपर ज्यादा कीमत की टैग चस्पा कर दी गई. पालकों ने अब इस बात की शिकायत कलेक्टर और उपफोक्ता फोरम में की है. कुछ पालकों ने मामले की शिकायत जीएसटी दफ्तर में जाकर की है. पालकों का कहना है कि जिस पुस्तक भंडार ने ये गड़बड़ी और धोखाधड़ी की है उसपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

मामला गंभीर है. पालकों ने आकर इस बात की शिकायत की है कि उनसे ज्यादा पैसे किताब के वसूले जा रहे हैं. एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी ने नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की जा रही है. अगर किसी ने गड़बड़ी की है और शिकायत सही है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. - के एल चौहान, कलेक्टर, बलौदा बाजार

यूनिफॉर्म और किताबों के नाम पर ठगी का आरोप: ये कोई पहला मामला नहीं है जब दुकानदार के खिलाफ कीमत से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगा है. स्कूलों की मनमानी और दुकानदारों की मनमर्जी का खामियाजा अक्सर पालकों और उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है. पालकों की हमेशा से ये शिकायत रही है कि स्कूल यूनिफार्म और किताब के नाम पर उनको हमेशा से ही ठगा जाता रहा है.

आरोपी बुक डिपो की सफाई का इंतजार: इस पूरे मामले में जिस बुक डिपो पर पालकों और छात्रों ने आरोप लगाए हैं उसका पक्ष सामने नहीं आया है. बुक डिपो की ओर से जब भी कोई सफाई आएगी तो हम उसका पक्ष भी सबके सामने रखेंगे.

लोरमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों का धरना, प्रिंसिपल को हटाने की मांग
Demand Of Teachers : शिक्षक की मांग पर स्कूल में तालाबंदी, आश्वासन के बाद शुरू हुई पढ़ाई
school Students reached Rajnandgaon collectorate: राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राएं, स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की रखी मांग
Last Updated : Mar 21, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.