बालोद: बालोद में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक रिटायर्ड आर्मी अफसर ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी ठगी के आरोप में जेल जा चुका है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दलअसल, ये पूरा मामला बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां घनश्याम ढीमर ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार घनश्याम को रिटायर्ड आर्मी अफसर ने स्टेशन मास्टर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. आरोपी ने डुलेश कुमार साहू की ओर से अपने मित्र उत्तम खाण्डेकर, अंकुष मिश्रा से उसका परिचय कराया. दोनों ने रेलवे में उच्च अधिकारियों से पहचान होने की बात कही. इस दौरान आरोपी ने 11 लाख 8000 रुपए उससे ले लिए. पैसे वापस करने के समय उसे आरोपी घूमाता रहा.
महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित की. पुलिस ने आरोपी उत्तमचंद खाण्डेकर को गिरफ्तार करने के लिए गोदिया और नागपुर टीम को भेजा. पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर बालोद लाया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी साल 2008 में रिटायर्ड हो चुका था. इसके बाद वो एक बार पहले भी ठगी के केस में जेल जा चुका है. आरोपी ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से कुल 19 लास 55,000 हजार रुपए की ठगी की है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.