बालोद: मतदान को विशेष बनाने के लिए निर्वाचन विभाग ने बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक में खास इंतजाम किया है. यहां कोलिहामार में संगवारी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. संगवारी मतदान केंद्र में 90 साल की बिसोनी बाई महमल्ला व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंचीं.
मतदान केंद्र में जल संरक्षण का संदेश: संगवारी मतदान केंद्र में महिलाओं की टीम जुटी है. यहां आकर्षक सेल्फी जोन बनाए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि यहां पर जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
बालोद कलेक्टर ने डाला वोट: बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने भी सुबह मतदान केंद्र क्रमांक 38 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बालोद में मतदान किया. कलेक्टर ने सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी ली.
बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर: कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से भोजराज नाग मैदान में हैं. भोजराज सिरहा बैगा समाज से आते हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कोरर के जमींदार परिवार के बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. बीरेश ठाकुर साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिन्हें बीजेपी के मोहन मंडावी ने 6 हजार मतों से हराया था. इस बार का चुनावी मुकाबला बैगा और जमींदार के बीच हो रहा है.