ETV Bharat / state

मिलिए बालोद की पहली नमो ड्रोन दीदी से, जो बन रही दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल - Balod first Namo Drone Didi

Balod first Namo Drone Didi Chitrarekha Sahu: बालोद की पहली नमो ड्रोन दीदी चित्ररेखा साहू दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बन रही हैं. ये अब ड्रोन के माध्यम से खेती किसानी में मदद करेंगी. साय सरकार ने ड्रोन दीदी को नमो ड्रोन की चाभी भी सौंप दी है.

Balod first Namo Drone Didi Chitrarekha Sahu
बालोद की पहली नमो ड्रोन दीदी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:17 PM IST

बालोद की पहली नमो ड्रोन दीदी

बालोद: देश में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत, महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. बालोद जिले से पहली ड्रोन दीदी के रूप में चित्ररेखा साहू का चयन हुआ है, वो इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि लगातार यहां ड्रोन को लेकर ऑर्डर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चित्ररेखा साहू को नमो ड्रोन की चाभी भी सौंप दी.

ड्रोन दीदी को मिलने लगा है काम: दरअसल, आज खेती किसानी में लागत बढ़ने से मजदूर मिलना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में ड्रोन की सहायता से दवा का छिड़काव करना एक बेहतर विकल्प हो माना जा रहा है. ऐसे में यहां पर चित्ररेखा साहू को लगातार बालोद जिले में काम मिलने लगा है. औसतन दवा छिड़काव के लिए तीन लोगों को जरूरत होती है, पर ड्रोन की सहायता से केवल एक व्यक्ति ड्रोन संचालित कर सकता है.

नमो ड्रोन स्‍कीम से होगा फायदा: ड्रोन दीदी स्‍कीम के कई फायदे होंगे. इसके जरिये महिलाओं को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता है. यह स्‍कीम उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी. इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. यह स्‍कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। नमो ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है।

जानिए क्या कहती हैं ड्रोन दीदी: इस प्रक्रिया के माध्यम में खेती किसानी को लेकर ड्रोन दीदी ने बताया कि, "इस ड्रोन में दवा छिड़काव के लिए 10 लीटर की क्षमता है. 10 लीटर दवा 1 एकड़ खेत के लिए पर्याप्त होता है. इससे किसी कार्यों में काफी तेजी देखने को मिलेगी. साथ ही महिलाओं को इस क्षेत्र में अग्रसर होकर काम करना चाहिए. ब्लॉक से लेकर जिला और जिले से लेकर पूरे प्रदेश में काम करें. महिलाओं की भागीदारी क्षेत्र में सुनिश्चित हो यही सरकार का प्रयास है. मैं इस योजना से जुड़ी हूं. मुझे काम मिलने लगा है. मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है.

ड्रोने से सीखने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जो कक्षाएं लगती थी, उसके लिए ग्वालियर में मुझे प्रशिक्षण दिया गया. लेकिन वहां अंग्रेजी कक्षा के चलते मुझे काफी दिक्कतें होती थी. सब पढ़े-लिखे लोग थे और मैं एक कम पढ़ी-लिखी सामान्य परिवार की महिला थी. परंतु मैंने हिम्मत नहीं हारी. धीरे-धीरे इसे सीखने की कोशिश करती रही और अब मैं पूरी तरह पारंगत हो चुकी हूं. -चित्ररेखा साहू, ड्रोन दीदी

ड्रोन दीदी के लिए क्यों बढ़ा आवंटन:

  • सरकार का लक्ष्य अगले 3 साल में 10 लाख महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित करना.
  • सरकार ड्रोन के लिए प्रशिक्षण केंद्रों, मरम्मत केंद्रों और चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगी.
  • सरकार ड्रोन टेक्‍नोलॉजी के विकास के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगी.
  • सरकार ड्रोन स्टार्टअप को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करेगी.
ड्रोन दीदी बनकर सरगुजा की बेटियां भर रही उड़ान जानिए क्या है नमो ड्रोन दीदी स्कीम
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की ट्रांसफर, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प
छत्तीसगढ़ में पहली बार आकाश मार्ग से मिलेगी दवाई, समझिए पूरा प्रोसेस

बालोद की पहली नमो ड्रोन दीदी

बालोद: देश में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत, महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. बालोद जिले से पहली ड्रोन दीदी के रूप में चित्ररेखा साहू का चयन हुआ है, वो इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि लगातार यहां ड्रोन को लेकर ऑर्डर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चित्ररेखा साहू को नमो ड्रोन की चाभी भी सौंप दी.

ड्रोन दीदी को मिलने लगा है काम: दरअसल, आज खेती किसानी में लागत बढ़ने से मजदूर मिलना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में ड्रोन की सहायता से दवा का छिड़काव करना एक बेहतर विकल्प हो माना जा रहा है. ऐसे में यहां पर चित्ररेखा साहू को लगातार बालोद जिले में काम मिलने लगा है. औसतन दवा छिड़काव के लिए तीन लोगों को जरूरत होती है, पर ड्रोन की सहायता से केवल एक व्यक्ति ड्रोन संचालित कर सकता है.

नमो ड्रोन स्‍कीम से होगा फायदा: ड्रोन दीदी स्‍कीम के कई फायदे होंगे. इसके जरिये महिलाओं को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता है. यह स्‍कीम उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी. इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. यह स्‍कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। नमो ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है।

जानिए क्या कहती हैं ड्रोन दीदी: इस प्रक्रिया के माध्यम में खेती किसानी को लेकर ड्रोन दीदी ने बताया कि, "इस ड्रोन में दवा छिड़काव के लिए 10 लीटर की क्षमता है. 10 लीटर दवा 1 एकड़ खेत के लिए पर्याप्त होता है. इससे किसी कार्यों में काफी तेजी देखने को मिलेगी. साथ ही महिलाओं को इस क्षेत्र में अग्रसर होकर काम करना चाहिए. ब्लॉक से लेकर जिला और जिले से लेकर पूरे प्रदेश में काम करें. महिलाओं की भागीदारी क्षेत्र में सुनिश्चित हो यही सरकार का प्रयास है. मैं इस योजना से जुड़ी हूं. मुझे काम मिलने लगा है. मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है.

ड्रोने से सीखने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जो कक्षाएं लगती थी, उसके लिए ग्वालियर में मुझे प्रशिक्षण दिया गया. लेकिन वहां अंग्रेजी कक्षा के चलते मुझे काफी दिक्कतें होती थी. सब पढ़े-लिखे लोग थे और मैं एक कम पढ़ी-लिखी सामान्य परिवार की महिला थी. परंतु मैंने हिम्मत नहीं हारी. धीरे-धीरे इसे सीखने की कोशिश करती रही और अब मैं पूरी तरह पारंगत हो चुकी हूं. -चित्ररेखा साहू, ड्रोन दीदी

ड्रोन दीदी के लिए क्यों बढ़ा आवंटन:

  • सरकार का लक्ष्य अगले 3 साल में 10 लाख महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित करना.
  • सरकार ड्रोन के लिए प्रशिक्षण केंद्रों, मरम्मत केंद्रों और चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगी.
  • सरकार ड्रोन टेक्‍नोलॉजी के विकास के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगी.
  • सरकार ड्रोन स्टार्टअप को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करेगी.
ड्रोन दीदी बनकर सरगुजा की बेटियां भर रही उड़ान जानिए क्या है नमो ड्रोन दीदी स्कीम
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की ट्रांसफर, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प
छत्तीसगढ़ में पहली बार आकाश मार्ग से मिलेगी दवाई, समझिए पूरा प्रोसेस
Last Updated : Mar 15, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.