ETV Bharat / state

भिलाई लाठीचार्ज के विरोध में उतरे कांग्रेसी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन - Bhilai Lathicharge

भिलाई में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज कार्रवाई का बालोद कांग्रेस ने विरोध जताया है. बालोद के जयस्तंभ चौक में आज कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी संगीता सिन्हा ने सवाल उठाए कि "पूर्व मुख्यमंत्री से अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हे टारगेट कर लाठीचार्ज किया. आखिर किसके इशारे पर यह घटना घटी."

BHILAI LATHICHARGE
भिलाई में हुए लाठीचार्ज का विरोध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 8:23 PM IST

भिलाई में हुए लाठीचार्ज का बालोद में विरोध (ETV Bharat)

बालोद/कोंडागांव : भिलाई में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसे लेकर बालोद जिले के कांग्रेसियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में आज कांग्रेसियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

भिलाई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन : विधायक संगीता सिन्हा के साथ जिलाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और सैंकड़ों कार्यकर्ता आज सुबह कांग्रेस भवन से निकले. इसके बाद बालोद के जयस्तंभ चौक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पुतला दहन करने की भी कोशिश की, जिसे रोकने पहुंची पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान भी हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने प्रशासन पर दादागिरी करने का आरोप लगाया है.

"पूर्व मुख्यमंत्री को पहले तो रोका जाता है और बजरंग दल पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है. उल्टा कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अभद्रता के विरोध में कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हे टारगेट कर लाठीचार्ज करते हुए चोटिल किया गया. आखिर किसके इशारे पर यह घटना घटी. इसी के विरोध में आज प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया है." - संगीता सिन्हा, कांग्रेस विधायक, संजारी बालोद

"प्रदेश में तानाशाही की तरह काम कर रहे": नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा, "भिलाई में कांग्रेसी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें बेरहमी से दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. उनकी ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है कि लाठी चार्ज में पुलिस अधिकारी का सर फूटा है. लेकिन जब वायरल वीडियो सामने आया तो यह भी स्पष्ट हो चुका है कि पुलिस अधिकारी का सर उनके ही डंडे से फूटा है. ये पूरे प्रदेश में तानाशाही की तरह काम कर रहे हैं."

कांग्रेस कार्यकर्तों को किया गया टारगेट : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा, "कांग्रेसियों को लाठीचार्ज कर चोटिल किया गया, डेढ़ सौ से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. आखिर यह सरकार किस तरह का कृत्य कर रही है. यह कुशासन का परिचायक है. बालोद में लचर कानून व्यवस्था देखने को मिल रही है."

कोंडागांव में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन : भिलाई में लाठीचार्ज के बाद 150 से अधिक कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज हुई. जिसके विरोध में कोंडागांव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर स्थानीय बस स्टैंड में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया.

भिलाई लाठीचार्ज पर पूर्व सीएम बघेल ने उठाए सवाल, पुलिसिया एक्शन को बताया गुंडागर्दी - Bhupesh Baghel got angry
भिलाई कांड पर बढ़ा बवाल, बालोद में बजरंग दल का पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ हल्ला बोल - BALOD PROTEST
भिलाई पुलिस ने भांजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां, थाने का घेराव करने पहुंची थी भीड़ - Lathicharge in Bhilai

भिलाई में हुए लाठीचार्ज का बालोद में विरोध (ETV Bharat)

बालोद/कोंडागांव : भिलाई में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसे लेकर बालोद जिले के कांग्रेसियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में आज कांग्रेसियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

भिलाई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन : विधायक संगीता सिन्हा के साथ जिलाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और सैंकड़ों कार्यकर्ता आज सुबह कांग्रेस भवन से निकले. इसके बाद बालोद के जयस्तंभ चौक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पुतला दहन करने की भी कोशिश की, जिसे रोकने पहुंची पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान भी हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने प्रशासन पर दादागिरी करने का आरोप लगाया है.

"पूर्व मुख्यमंत्री को पहले तो रोका जाता है और बजरंग दल पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है. उल्टा कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अभद्रता के विरोध में कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हे टारगेट कर लाठीचार्ज करते हुए चोटिल किया गया. आखिर किसके इशारे पर यह घटना घटी. इसी के विरोध में आज प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया है." - संगीता सिन्हा, कांग्रेस विधायक, संजारी बालोद

"प्रदेश में तानाशाही की तरह काम कर रहे": नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा, "भिलाई में कांग्रेसी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें बेरहमी से दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. उनकी ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है कि लाठी चार्ज में पुलिस अधिकारी का सर फूटा है. लेकिन जब वायरल वीडियो सामने आया तो यह भी स्पष्ट हो चुका है कि पुलिस अधिकारी का सर उनके ही डंडे से फूटा है. ये पूरे प्रदेश में तानाशाही की तरह काम कर रहे हैं."

कांग्रेस कार्यकर्तों को किया गया टारगेट : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा, "कांग्रेसियों को लाठीचार्ज कर चोटिल किया गया, डेढ़ सौ से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. आखिर यह सरकार किस तरह का कृत्य कर रही है. यह कुशासन का परिचायक है. बालोद में लचर कानून व्यवस्था देखने को मिल रही है."

कोंडागांव में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन : भिलाई में लाठीचार्ज के बाद 150 से अधिक कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज हुई. जिसके विरोध में कोंडागांव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर स्थानीय बस स्टैंड में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया.

भिलाई लाठीचार्ज पर पूर्व सीएम बघेल ने उठाए सवाल, पुलिसिया एक्शन को बताया गुंडागर्दी - Bhupesh Baghel got angry
भिलाई कांड पर बढ़ा बवाल, बालोद में बजरंग दल का पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ हल्ला बोल - BALOD PROTEST
भिलाई पुलिस ने भांजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां, थाने का घेराव करने पहुंची थी भीड़ - Lathicharge in Bhilai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.