ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: पहले फेज में कितनी सीटों पर एक से ज्यादा बैलेटिंग यूनिट की होगी जरुरत, क्या है सीटों का समीकरण - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

कितनी सीटों पर कितनी बैलेटिंग यूनिट की जरुरत, कहीं पर एक तो कहीं पर 2 बैलेटिंग यूनिट की होगी जरुरत जानिये पूरा समीकरण.

कहीं पर एक तो कहीं पर 2 बैलेटिंग यूनिट की जरुरत
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 3:24 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनावी मैदान में कुल 685 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिम सीट पर भाग्य आजमाने उतरे हैं. सबसे कम 09 प्रत्याशी मनिका सीट के लिए मैदान में हैं. पहले फेज में 43 में से 18 सीटें ऐसी हैं जहां दो बैलेटिंग यूनिट की जरुरत होगी. शेष 25 सीटों पर सिर्फ एक यूनिट से काम चल जाएगा.

ऐसी सीटें जहां 02 से ज्यादा बैलेटिंग यूनिट की जरुरत

दरअसल, ईवीएम के एक बैलेटिंग यूनिट में नोटा समेत अधिकतम 16 प्रत्याशियों का नाम होता है. इस लिहाज से पहले फेज की 18 सीटें ऐसी हैं, जहां 02 बैलेटिंग यूनिट की जरुरत पड़ेगी. इनमें बड़कागांव, बरकट्ठा, हजारीबाग, बरही, जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्वी, ईचागढ़, डालटनगंज, गढ़वा, हटिया, तमाड़, रांची, मांडर, कोलेबिरा, लोहरदगा, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और भवनाथपुर सीट शामिल हैं.

सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिम सीट के लिए मैदान में हैं. दूसरे स्थान पर हटिया सीट है जहां 27 प्रत्याशी हैं. बड़कागांव में 26 प्रत्याशी हैं. चौथे स्थान पर जमशेदपुर पूर्वी सीट है, जहां 24 प्रत्याशी हैं.

ऐसी सीटें जहां सिर्फ 01 बैलेटिंग यूनिट की जरुरत

पहले फेज में 25 ऐसी सीटें हैं जहां एक बैलेटिंग यूनिट से वोटिंग होगी. क्योंकि यहां 16 से कम प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें सबसे कम 09 प्रत्याशी मनिका सीट के लिए मैदान में हैं. खरसांवा में 10 प्रत्याशी हैं. इसके बाद सिमरिया, चतरा, जगन्नाथपुर और खूंटी में 11-11 प्रत्याशी हैं. घाटशिला, जुगसलाई, चक्रधरपुर, तोरपा और लातेहार में 12-12 प्रत्याशी हैं. कोडरमा में 13, बिशुनपुर में 14, बहरागोड़ा में 14, मझगांव में 14, मनोहरपुर में 14, कांके में 14, सिमडेगा में 14, पांकी में 14, छतरपुर में 14, चाईबासा में 15, सिसई में 15, गुमला में 15, पोटका में 16, सरायकेला में 16 प्रत्याशी हैं.

पहले फेज की सीटों का समीकरण

2019 के चुनाव में पहले फेज की 43 सीटों में से 17 सीटों पर झामुमो की जीत हुई थी. इनमें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, लातेहार और गढ़वा सीट शामिल हैं. भाजपा ने कुल 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें कोडरमा, हजारीबाग, सिमरिया, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर और भवनाथपुर सीट है.

कांग्रेस ने 09 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें बरही, बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर, मांडर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका सीट है. इसके अलावा 02 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमशेदपुर पूर्वी और बरकट्ठा सीट पर कब्जा जमाया था. एनसीपी ने हुसैनाबाद सीट और राजद ने चतरा सीट पर जीत हासिल की थी.

इस बार का समीकरण बदल गया है. सीधी टक्कर एनडीए और इंडिया ब्लॉक की बीच है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पहली बार सरायकेला के मैदान में हैं. सरयू राय जदयू प्रत्याशी बनकर जमशेदपुर पश्चिमी सीट से ताल ठोक रहे हैं. बरकट्ठा विधायक अमित यादव भाजपा प्रत्याशी बन गये हैं.

हुसैनाबाद में एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह इसबार भाजपा प्रत्याशी बन गये हैं. जगन्नाथपुर में भाजपा प्रत्याशी बनकर गीता कोड़ा मैदान में हैं. पोटका में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पहली बार भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरी हैं. सरायकेला में झामुमो ने अपने पूर्व नेता चंपाई सोरेन के खिलाफ भाजपा के गणेश महली को मैदान में उतार दिया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पूर्व सीएम रघुवर दास की विरासत को संभालने के लिए उनकी बहू पूर्णिमा दास साहू चुनावी रण में कूद पड़ीं हैं.

ये भी पढ़ें- एनडीए में सीटों के बंटवारे से तमाड़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी, मनाने पहुंचे सुदेश महतो

ये भी पढ़ें- 4 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

ये भी पढ़ें- राजा पीटर जदयू में शामिल, सीएम रहते शिबू सोरेन को तमाड़ में दी थी शिकस्त -

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनावी मैदान में कुल 685 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिम सीट पर भाग्य आजमाने उतरे हैं. सबसे कम 09 प्रत्याशी मनिका सीट के लिए मैदान में हैं. पहले फेज में 43 में से 18 सीटें ऐसी हैं जहां दो बैलेटिंग यूनिट की जरुरत होगी. शेष 25 सीटों पर सिर्फ एक यूनिट से काम चल जाएगा.

ऐसी सीटें जहां 02 से ज्यादा बैलेटिंग यूनिट की जरुरत

दरअसल, ईवीएम के एक बैलेटिंग यूनिट में नोटा समेत अधिकतम 16 प्रत्याशियों का नाम होता है. इस लिहाज से पहले फेज की 18 सीटें ऐसी हैं, जहां 02 बैलेटिंग यूनिट की जरुरत पड़ेगी. इनमें बड़कागांव, बरकट्ठा, हजारीबाग, बरही, जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्वी, ईचागढ़, डालटनगंज, गढ़वा, हटिया, तमाड़, रांची, मांडर, कोलेबिरा, लोहरदगा, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और भवनाथपुर सीट शामिल हैं.

सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिम सीट के लिए मैदान में हैं. दूसरे स्थान पर हटिया सीट है जहां 27 प्रत्याशी हैं. बड़कागांव में 26 प्रत्याशी हैं. चौथे स्थान पर जमशेदपुर पूर्वी सीट है, जहां 24 प्रत्याशी हैं.

ऐसी सीटें जहां सिर्फ 01 बैलेटिंग यूनिट की जरुरत

पहले फेज में 25 ऐसी सीटें हैं जहां एक बैलेटिंग यूनिट से वोटिंग होगी. क्योंकि यहां 16 से कम प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें सबसे कम 09 प्रत्याशी मनिका सीट के लिए मैदान में हैं. खरसांवा में 10 प्रत्याशी हैं. इसके बाद सिमरिया, चतरा, जगन्नाथपुर और खूंटी में 11-11 प्रत्याशी हैं. घाटशिला, जुगसलाई, चक्रधरपुर, तोरपा और लातेहार में 12-12 प्रत्याशी हैं. कोडरमा में 13, बिशुनपुर में 14, बहरागोड़ा में 14, मझगांव में 14, मनोहरपुर में 14, कांके में 14, सिमडेगा में 14, पांकी में 14, छतरपुर में 14, चाईबासा में 15, सिसई में 15, गुमला में 15, पोटका में 16, सरायकेला में 16 प्रत्याशी हैं.

पहले फेज की सीटों का समीकरण

2019 के चुनाव में पहले फेज की 43 सीटों में से 17 सीटों पर झामुमो की जीत हुई थी. इनमें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, लातेहार और गढ़वा सीट शामिल हैं. भाजपा ने कुल 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें कोडरमा, हजारीबाग, सिमरिया, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर और भवनाथपुर सीट है.

कांग्रेस ने 09 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें बरही, बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर, मांडर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका सीट है. इसके अलावा 02 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमशेदपुर पूर्वी और बरकट्ठा सीट पर कब्जा जमाया था. एनसीपी ने हुसैनाबाद सीट और राजद ने चतरा सीट पर जीत हासिल की थी.

इस बार का समीकरण बदल गया है. सीधी टक्कर एनडीए और इंडिया ब्लॉक की बीच है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पहली बार सरायकेला के मैदान में हैं. सरयू राय जदयू प्रत्याशी बनकर जमशेदपुर पश्चिमी सीट से ताल ठोक रहे हैं. बरकट्ठा विधायक अमित यादव भाजपा प्रत्याशी बन गये हैं.

हुसैनाबाद में एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह इसबार भाजपा प्रत्याशी बन गये हैं. जगन्नाथपुर में भाजपा प्रत्याशी बनकर गीता कोड़ा मैदान में हैं. पोटका में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पहली बार भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरी हैं. सरायकेला में झामुमो ने अपने पूर्व नेता चंपाई सोरेन के खिलाफ भाजपा के गणेश महली को मैदान में उतार दिया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पूर्व सीएम रघुवर दास की विरासत को संभालने के लिए उनकी बहू पूर्णिमा दास साहू चुनावी रण में कूद पड़ीं हैं.

ये भी पढ़ें- एनडीए में सीटों के बंटवारे से तमाड़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी, मनाने पहुंचे सुदेश महतो

ये भी पढ़ें- 4 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

ये भी पढ़ें- राजा पीटर जदयू में शामिल, सीएम रहते शिबू सोरेन को तमाड़ में दी थी शिकस्त -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.