बालाघाट। जिले के रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र में 7 माह पहले देव नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त एमएमसी जोन के 62 लाख के इनामी नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम के रूप में की गई है. पुलिस विभाग के मुताबिक 10 अक्टूबर 2023 को सोनगुड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुंदल पहाड़ी के नीचे देव नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. जिसकी शिनाख्ती हेतु शव का फीमर बोन एवं दांत प्रिजर्व किया गया था.
नदी में डूबने से हुई नक्सली कमांडर की मौत
पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि ये शव एमएमसी जोन के SZCM नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम का हो सकता है. जिसकी मृत्यु नदी में डूबने से हो चुकी है. इसी तारतम्य में नक्सलियों द्वारा जारी की जाने वाली पत्रिका में भी SZCM नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम की नदी में डूबने से मृत होने के संबंध में लेख किया गया था. ये शव SZCM नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजानसिंह मरकाम के होने की पुष्टि करने हेतु दामा के परिजनों के रक्त सैंपल लेकर शव के डीएनए से मिलान हेतु राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर मध्य प्रदेश भिजवाया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... बालाघाट में चुनाव से पहले पुलिस ने तोड़ी नक्सलवाद की कमर, दो नक्सलियों का 'काम तमाम' |
सागर लैब में हुआ डीएनए टेस्ट
डीएनए टेस्ट में इसकी पुष्टि हो गई कि शव नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम का था. नक्सली कमांडर दामा के परिजनों का डीएनए एक दूसरे से मिलान हो गया. विभिन्न सूत्रों से दामा की मृत्यु के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर बालाघाट पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की. ज्ञात हो कि इस नक्सली पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में संयुक्त रूप से 62 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. मध्य प्रदेश में 12 लाख, महाराष्ट्र में 25 लाख तथा छत्तीसगढ़ में 25 लाख का इनाम घोषित था. नक्सली कमांडर दामा पर मध्य प्रदेश में कुल 63 गंभीर अपराध दर्ज थे.