ETV Bharat / state

हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 2 लोगों और 2 बैलों की मौत, बैलगाड़ी से टीन का ढांचा ले जा रहे थे - 2 Died of Electrocution

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 10:40 PM IST

रविवार को बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र में बिजली की तार में टीन पार्लर टच होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है.

2 DIED OF ELECTROCUTION IN BALAGHAT
बालाघाट में करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत (Etv Bharat)

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों और 2 बैलों की मौत हो गई. ये मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के मर्री-नेवरगांव-खार मार्ग का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है.

बिजली की तार टच होने से हुआ हादसा

जानकारी अनुसार, बालाघाट नगरीय क्षेत्र सरेखा से टीन पार्लर को बैलगाड़ी में लेकर 3 लोग खारा जा रहे थे, जहां टीन पार्लर को छोड़ना था. बालाघाट सरेखा निवासी विट्ठल खैरवार और दुर्गेश पांचे दोपहर लगभग एक बजे निकले थे. निर्माणाधीन हाइर्व मार्ग के किनारे से ये लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान गांव के कच्चे रास्ते के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी बिजली की तार में टीन पार्लर में टच हो गई, जिससे बिट्ठल खैरवार और दुर्गेश पांचे की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि लक्की चौधरी घायल हो गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैस घटनास्थल पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद कराकर मृतकों के शवों को लोगों की मदद से पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें:

रतलाम में भीषण हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 श्रमिकों की हालत गंभीर

उफनते रपटे से निकलना पड़ा भारी, कार समेत युवक डैम में गिरा, देखें- ग्रामीणों ने कैसे निकाला

हादसे में दो बैलों की हुई मौत

घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है. इस घटना में बैलगाड़ी के दो बैलों की भी मौत हो गई है. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि टीन पार्लर खारा में किस व्यक्ति के यहां जा रहा था. किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपालसिंह बैस ने बताया, '' घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची है. जहां से मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.'' खारा सरपंच राजेन्द्र बोपचे की मानें तो घटना रविवार दोपहर 4 से 5 बजे की है. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने बताया कि यहां बिजली तार काफी नीचे थे, जिसके कारण यह हादसा हो गया है.

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों और 2 बैलों की मौत हो गई. ये मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के मर्री-नेवरगांव-खार मार्ग का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है.

बिजली की तार टच होने से हुआ हादसा

जानकारी अनुसार, बालाघाट नगरीय क्षेत्र सरेखा से टीन पार्लर को बैलगाड़ी में लेकर 3 लोग खारा जा रहे थे, जहां टीन पार्लर को छोड़ना था. बालाघाट सरेखा निवासी विट्ठल खैरवार और दुर्गेश पांचे दोपहर लगभग एक बजे निकले थे. निर्माणाधीन हाइर्व मार्ग के किनारे से ये लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान गांव के कच्चे रास्ते के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी बिजली की तार में टीन पार्लर में टच हो गई, जिससे बिट्ठल खैरवार और दुर्गेश पांचे की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि लक्की चौधरी घायल हो गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैस घटनास्थल पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद कराकर मृतकों के शवों को लोगों की मदद से पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें:

रतलाम में भीषण हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 श्रमिकों की हालत गंभीर

उफनते रपटे से निकलना पड़ा भारी, कार समेत युवक डैम में गिरा, देखें- ग्रामीणों ने कैसे निकाला

हादसे में दो बैलों की हुई मौत

घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है. इस घटना में बैलगाड़ी के दो बैलों की भी मौत हो गई है. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि टीन पार्लर खारा में किस व्यक्ति के यहां जा रहा था. किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपालसिंह बैस ने बताया, '' घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची है. जहां से मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.'' खारा सरपंच राजेन्द्र बोपचे की मानें तो घटना रविवार दोपहर 4 से 5 बजे की है. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने बताया कि यहां बिजली तार काफी नीचे थे, जिसके कारण यह हादसा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.