ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर जंगल का राजा, राजसी चाल देख रोमांचित हुए टूरिस्ट, देखें वीडियो - KANHA NATIONAL PARK TIGER VIDEO

कान्हा नेशनल पार्क, बालाघाट से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुबह-सुबह मेल बाघ डीबी 3 मदमस्त चलता हुआ दिख रहा है.

KANHA NATIONAL PARK TIGER VIDEO
कान्हा नेशनल पार्क में दिखा बाघ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 5:01 PM IST

बालाघाट: कान्हा नेशनल पार्क अपने खूबसूरत घने जंगलों के साथ-साथ टाइगरों के लिये पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की खूबसूरत वादियों और वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. शरद ऋतु के इस मौसम में कान्हा नेशनल पार्क का नजारा देखते ही बनता है. यहां आने वाले टूरिस्टों को अगर टाइगर दिख जाए तो सफारी सफल मानी जाती है.

सुबह की गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखा बाघ

कान्हा नेशनल पार्क का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पार्क के मुक्की जोन की मार्निंग सफारी का है, जिसमें दिख रहा है कि एक बाघ मदमस्त अपने अंदाज में टूरिस्टों की गाड़ी के ठीक सामने से चला आ रहा है. दरअसल, यह बाघ डीबी 3 (T-162) है. जो सुबह की कड़कड़ाती ठंड में जंगल के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों की झुरमुटों की चीरकर आती धूप का आनंद लेते हुए चला जा रहा है.

सुबह धूप का आनंद लेते दिखा बाघ (ETV Bharat)

सामने से टाइगर देख टूरिस्ट रोमांचित

बाघ को ऐसे सामने से आता देख टूरिस्ट रोमांचित हो गए और सभी इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने लगे. वायरल वीडियो को फिल्माने वाले कान्हा टाइगर रिजर्व के नेचुरलिस्ट श्याम यादव ने बताया कि "सुबह की सफारी के दौरान डीबी 3 मेल टाइगर कोहरे और सूरज की रोशनी के बीच राजसी चाल में सफारी के सामने से आ रहा था. यह नजारा रोमांचित कर देने वाला था. मैंने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया."

बालाघाट: कान्हा नेशनल पार्क अपने खूबसूरत घने जंगलों के साथ-साथ टाइगरों के लिये पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की खूबसूरत वादियों और वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. शरद ऋतु के इस मौसम में कान्हा नेशनल पार्क का नजारा देखते ही बनता है. यहां आने वाले टूरिस्टों को अगर टाइगर दिख जाए तो सफारी सफल मानी जाती है.

सुबह की गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखा बाघ

कान्हा नेशनल पार्क का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पार्क के मुक्की जोन की मार्निंग सफारी का है, जिसमें दिख रहा है कि एक बाघ मदमस्त अपने अंदाज में टूरिस्टों की गाड़ी के ठीक सामने से चला आ रहा है. दरअसल, यह बाघ डीबी 3 (T-162) है. जो सुबह की कड़कड़ाती ठंड में जंगल के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों की झुरमुटों की चीरकर आती धूप का आनंद लेते हुए चला जा रहा है.

सुबह धूप का आनंद लेते दिखा बाघ (ETV Bharat)

सामने से टाइगर देख टूरिस्ट रोमांचित

बाघ को ऐसे सामने से आता देख टूरिस्ट रोमांचित हो गए और सभी इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने लगे. वायरल वीडियो को फिल्माने वाले कान्हा टाइगर रिजर्व के नेचुरलिस्ट श्याम यादव ने बताया कि "सुबह की सफारी के दौरान डीबी 3 मेल टाइगर कोहरे और सूरज की रोशनी के बीच राजसी चाल में सफारी के सामने से आ रहा था. यह नजारा रोमांचित कर देने वाला था. मैंने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया."

Last Updated : Dec 14, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.