बालाघाट: कान्हा नेशनल पार्क अपने खूबसूरत घने जंगलों के साथ-साथ टाइगरों के लिये पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की खूबसूरत वादियों और वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. शरद ऋतु के इस मौसम में कान्हा नेशनल पार्क का नजारा देखते ही बनता है. यहां आने वाले टूरिस्टों को अगर टाइगर दिख जाए तो सफारी सफल मानी जाती है.
सुबह की गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखा बाघ
कान्हा नेशनल पार्क का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पार्क के मुक्की जोन की मार्निंग सफारी का है, जिसमें दिख रहा है कि एक बाघ मदमस्त अपने अंदाज में टूरिस्टों की गाड़ी के ठीक सामने से चला आ रहा है. दरअसल, यह बाघ डीबी 3 (T-162) है. जो सुबह की कड़कड़ाती ठंड में जंगल के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों की झुरमुटों की चीरकर आती धूप का आनंद लेते हुए चला जा रहा है.
- घुमक्कड़ T200 बाघ कान्हा नेशनल पार्क छोड़ छत्तीसगढ़ टहलने आया, अधिकारी खुशी से उछले
- संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बन गया दिन, एक साथ नजर आए 4 टाइगर
सामने से टाइगर देख टूरिस्ट रोमांचित
बाघ को ऐसे सामने से आता देख टूरिस्ट रोमांचित हो गए और सभी इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने लगे. वायरल वीडियो को फिल्माने वाले कान्हा टाइगर रिजर्व के नेचुरलिस्ट श्याम यादव ने बताया कि "सुबह की सफारी के दौरान डीबी 3 मेल टाइगर कोहरे और सूरज की रोशनी के बीच राजसी चाल में सफारी के सामने से आ रहा था. यह नजारा रोमांचित कर देने वाला था. मैंने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया."