ETV Bharat / state

बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू, कई सड़क मार्ग ठप - Balaghat Rural Areas Flood - BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD

बालाघाट जिले में बीते 3 दिन से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. लांजी क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. एसडीआरएफ व होमगार्ड के जवान लगातार ग्रामीणों का रेस्क्यू कर रहे हैं. जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही बाढ़ के कारण कई सड़क मार्ग भी ठप हो गए.

BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 6:54 PM IST

बालाघाट। लगातार बारिश से जिले में सबसे ज्यादा लांजी क्षेत्र प्रभावित हुआ है. सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामों और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले मार्गों में पानी भरा होने के कारण लगभग आधा दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों का संपर्क कट गया. जबकि राजीव सागर डैम सहित महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ स्थित सिरपुर कोटरा तथा कालीसराड बांध के गेट खोले जाने के बाद लांजी के कई गांवों में जलस्तर काफी बढ़ गया. इधर, किसी भी अप्रिय घटना के बचने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

बालाघाट जिले में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू (Etv Bharat)

लांजी क्षेत्र के गांवों में हालात गंभीर

मंगलवार को लांजी में एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने लगभग 132 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया. बैहर क्षेत्र में भी बाढ़ में फंसे लगभग 23 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया. होमगार्ड कार्यालय के अनुसार 10 सितंबर को लांजी के तहत देवलगांव में बाघ नदी में फंसे 2 लोगों को स्थानीय गोताखोरों और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. लगभग 70 ग्रामीणों के पानी में फंसने के कारण रेस्क्यू किया गया. उन्हें रस्सी के सहारे रास्ता पार कराया गया. उधर, कारंजा क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी में छोटी बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग 60 लोगों के घर खाली कराए गए. सामान के साथ सुरक्षित रूप से लोगों को सोसाइटी में ठहराया गया.

BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
घरों और नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया (Etv Bharat)

घरों और नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया

वहीं लांजी उमरी में 10 सितंबर की रात्रि में 150 परिवारों की पानी में फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन परिवारों ने अपने घर खाली करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद टीम ने उन्हें समझाइश देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसी तरह 10 सितंबर को बिरसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमोह में 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया. भंडेरी परसाटोला में मंदिर के पुजारी का रेस्क्यू, बैहर परसाटोला में एक ग्रामीण का रेस्क्यू, तन्नौर नदी में बाढ़ आ जाने से पटेलटोला में दो व्यक्तियो का रेस्क्यू, बैहर कोहका 4 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा किया गया.

BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
बालाघाट जिले में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू जारी (Etv Bharat)

ये खबरें भी पढ़ें...

सिवनी में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, स्कूलों की हुई छुट्टी, मदद करने पहुंचे विधायक

मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां

कई सड़क मार्ग पानी में डूबे, आवागमन ठप
BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
एसडीआरएफ व होमगार्ड के जवान लगातार ग्रामीणों का रेस्क्यू कर रहे हैं (Etv Bharat)

बुधवार 11 सितंबर की प्रातः लांजी के चिखला माली में बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 63 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने किया. इधर जिले के खैरलांजी से महाराष्ट्र के तिरोड़ा और मोवाड़ से नागपुर ओर जाने वाले मार्ग के बीच पुलिया में ज्यादा पानी होने से इंटर डिस्ट्रिक्ट और स्टेट मार्ग बंद है. बालाघाट अनुविभाग क्षेत्र में बालाघाट से लामता, बालाघाट से गोंगलई मार्ग बंद है. जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. खासकर बालाघाट से गोंगलई मार्ग के पुलिया में पानी ज्यादा होने से बायपास मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.

बालाघाट। लगातार बारिश से जिले में सबसे ज्यादा लांजी क्षेत्र प्रभावित हुआ है. सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामों और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले मार्गों में पानी भरा होने के कारण लगभग आधा दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों का संपर्क कट गया. जबकि राजीव सागर डैम सहित महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ स्थित सिरपुर कोटरा तथा कालीसराड बांध के गेट खोले जाने के बाद लांजी के कई गांवों में जलस्तर काफी बढ़ गया. इधर, किसी भी अप्रिय घटना के बचने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

बालाघाट जिले में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू (Etv Bharat)

लांजी क्षेत्र के गांवों में हालात गंभीर

मंगलवार को लांजी में एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने लगभग 132 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया. बैहर क्षेत्र में भी बाढ़ में फंसे लगभग 23 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया. होमगार्ड कार्यालय के अनुसार 10 सितंबर को लांजी के तहत देवलगांव में बाघ नदी में फंसे 2 लोगों को स्थानीय गोताखोरों और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. लगभग 70 ग्रामीणों के पानी में फंसने के कारण रेस्क्यू किया गया. उन्हें रस्सी के सहारे रास्ता पार कराया गया. उधर, कारंजा क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी में छोटी बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग 60 लोगों के घर खाली कराए गए. सामान के साथ सुरक्षित रूप से लोगों को सोसाइटी में ठहराया गया.

BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
घरों और नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया (Etv Bharat)

घरों और नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया

वहीं लांजी उमरी में 10 सितंबर की रात्रि में 150 परिवारों की पानी में फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन परिवारों ने अपने घर खाली करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद टीम ने उन्हें समझाइश देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसी तरह 10 सितंबर को बिरसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमोह में 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया. भंडेरी परसाटोला में मंदिर के पुजारी का रेस्क्यू, बैहर परसाटोला में एक ग्रामीण का रेस्क्यू, तन्नौर नदी में बाढ़ आ जाने से पटेलटोला में दो व्यक्तियो का रेस्क्यू, बैहर कोहका 4 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा किया गया.

BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
बालाघाट जिले में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू जारी (Etv Bharat)

ये खबरें भी पढ़ें...

सिवनी में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, स्कूलों की हुई छुट्टी, मदद करने पहुंचे विधायक

मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां

कई सड़क मार्ग पानी में डूबे, आवागमन ठप
BALAGHAT RURAL AREAS FLOOD
एसडीआरएफ व होमगार्ड के जवान लगातार ग्रामीणों का रेस्क्यू कर रहे हैं (Etv Bharat)

बुधवार 11 सितंबर की प्रातः लांजी के चिखला माली में बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 63 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने किया. इधर जिले के खैरलांजी से महाराष्ट्र के तिरोड़ा और मोवाड़ से नागपुर ओर जाने वाले मार्ग के बीच पुलिया में ज्यादा पानी होने से इंटर डिस्ट्रिक्ट और स्टेट मार्ग बंद है. बालाघाट अनुविभाग क्षेत्र में बालाघाट से लामता, बालाघाट से गोंगलई मार्ग बंद है. जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. खासकर बालाघाट से गोंगलई मार्ग के पुलिया में पानी ज्यादा होने से बायपास मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.