ETV Bharat / state

दर्द से कराहती प्रसूता और चारों तरफ बाढ़ के हालात, फिर फरिश्ता बनकर आए होमगार्ड - Home Guard Rescued Pregnant Women - HOME GUARD RESCUED PREGNANT WOMEN

बालाघाट में प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है. बारिश के चलते गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है, जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर होमगार्ड्स ने मोटर बोट से दो प्रसूताओं को रास्ता पार करवाया. इसके बाद एम्बुलेंस से महिलाएं डिलेवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं. विषम परिस्थिति में प्रशासन द्वारा तत्काल मुहैया कराई गई मदद की ग्रामीणों ने तारीफ की.

pregnant woman safely taken to hospital
बालाघाट में प्रशासन ने किया सराहनीय कार्य (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 1:07 PM IST

बालाघाट: जिले में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण अंचलों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है. हालांकि जिला प्रशासन की कोशिश रही है कि किसी को कोई परेशानी न हो. इसकी एक झलक किरनापुर के निलागोंदी की विद्या शुभम और प्रियंका श्रीकृष्ण को सहायता पहुंचा कर पेश की है. किरनापुर एसडीएम राहुल नायक ने बताया कि, ''लांजी विधायक से जानकारी प्राप्त हुई कि नीलागोंदी में एक विद्या नामक महिला की डिलेवरी का समय है, और गांव का सम्पर्क टूट चुका है, जिसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता है.''

गर्भवती महिलाओं का सफल रेस्क्यू (ETV Bharat)

मोटर बोट के सहारे प्रसूताओं को पहुंचाया एंबुलेंस तक
जिस पर प्रशासन ने शीघ्रता से मौकास्थल का रूख किया. जहां दर्द से कराहती प्रसूता विद्या को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था. वो भी ऐसे समय में जब मुख्य मार्ग से गांव का सम्पर्क पूरी तरह से टूट चुका था. ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड ने मिलकर विद्या और प्रियंका को नीला गोंदी से कान्द्रीकला मोटर बोट के सहारे लाये. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के सहारे किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया.

pregnant woman safely taken to hospital
प्रसूता को सुरक्षित एंबुलेंस तक अस्पताल (ETV Bharat)

प्रशासन ने पेश की मानवता की मिसाल
हालांकि दूसरी गर्भवती महिला प्रियंका की डिलीवरी तारीख में कुछ समय है. लेकिन फिर भी किसी तरह की परेशानी समय से पहले उत्पन्न न हो जाये इसको लेकर पहले से ही इंतजाम करते हुए दूसरी प्रसूता को भी सुरक्षित अस्पताल तक ले जाया गया. इस पूरी प्रक्रिया में एसडीएम राहुल नायक, एसडीओपी सत्येंद्र घनघोरिया और तहसीलदार पूर्णिमा भगत, होमगार्ड सहायक उपनिरीक्षक महेश उइके व स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका रही. इधर ऐसी विषम परिस्थिति के दौरान प्रशासन द्वारा तत्काल मुहैया कराई गई मदद की ग्रामीणों द्वारा तारीफ की गई, जिन्होंने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया.

Also Read:

सागर में दलदल सड़क से गर्भवती को ले जा रहे थे अस्पताल, बीच रास्ते में खाट पर ही हुई डिलेवरी

मध्य प्रदेश के ढेरों जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, आज का दिन भारी, 11 जिलों में होगी गरजदार बारिश

TRUCK OVERTURNED IN RAIN WATER
तेज बहाव में रास्ता पार कर रहा ट्रक पलटा (ETV Bharat)

तेज बहाव को पार कर रहा ट्रक पलटा
बालाघाट जिले में बीते दो दिन पहले हुए बारिश तो थम गई है लेकिन नदी नाले आज भी उफान पर हैं और उसी बाढ़ का कहर देखा गया है. पानी के तेज बहाव में ड्राइवर ने ट्रक पार कर दिया. दरअसल भारी बारिश के चलते खैरलांजी तहसील के खैरी से तिरोड़ा महाराष्ट्र तक सम्पर्क टूटा हुआ है. उसी तेज बहाव में ड्राइवर ने ट्रक पार कर दिया, जिससे ट्रक बहते हुए पलट गया. ट्रक खैरलांजी खैरी से तिरोड़ा महाराष्ट्र की ओर ट्रक जा रहा था. देखने वालों ने ट्रक का वीडियो बना लिया. ट्रक पलटते ही चीख पुकार मच गई और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. चालक ट्रक में फंस गया था, जिसे ग्रामीणों द्वारा बड़ी मुश्किल से बाहर निकल आया.

बालाघाट: जिले में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण अंचलों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है. हालांकि जिला प्रशासन की कोशिश रही है कि किसी को कोई परेशानी न हो. इसकी एक झलक किरनापुर के निलागोंदी की विद्या शुभम और प्रियंका श्रीकृष्ण को सहायता पहुंचा कर पेश की है. किरनापुर एसडीएम राहुल नायक ने बताया कि, ''लांजी विधायक से जानकारी प्राप्त हुई कि नीलागोंदी में एक विद्या नामक महिला की डिलेवरी का समय है, और गांव का सम्पर्क टूट चुका है, जिसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता है.''

गर्भवती महिलाओं का सफल रेस्क्यू (ETV Bharat)

मोटर बोट के सहारे प्रसूताओं को पहुंचाया एंबुलेंस तक
जिस पर प्रशासन ने शीघ्रता से मौकास्थल का रूख किया. जहां दर्द से कराहती प्रसूता विद्या को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था. वो भी ऐसे समय में जब मुख्य मार्ग से गांव का सम्पर्क पूरी तरह से टूट चुका था. ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड ने मिलकर विद्या और प्रियंका को नीला गोंदी से कान्द्रीकला मोटर बोट के सहारे लाये. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के सहारे किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया.

pregnant woman safely taken to hospital
प्रसूता को सुरक्षित एंबुलेंस तक अस्पताल (ETV Bharat)

प्रशासन ने पेश की मानवता की मिसाल
हालांकि दूसरी गर्भवती महिला प्रियंका की डिलीवरी तारीख में कुछ समय है. लेकिन फिर भी किसी तरह की परेशानी समय से पहले उत्पन्न न हो जाये इसको लेकर पहले से ही इंतजाम करते हुए दूसरी प्रसूता को भी सुरक्षित अस्पताल तक ले जाया गया. इस पूरी प्रक्रिया में एसडीएम राहुल नायक, एसडीओपी सत्येंद्र घनघोरिया और तहसीलदार पूर्णिमा भगत, होमगार्ड सहायक उपनिरीक्षक महेश उइके व स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका रही. इधर ऐसी विषम परिस्थिति के दौरान प्रशासन द्वारा तत्काल मुहैया कराई गई मदद की ग्रामीणों द्वारा तारीफ की गई, जिन्होंने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया.

Also Read:

सागर में दलदल सड़क से गर्भवती को ले जा रहे थे अस्पताल, बीच रास्ते में खाट पर ही हुई डिलेवरी

मध्य प्रदेश के ढेरों जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, आज का दिन भारी, 11 जिलों में होगी गरजदार बारिश

TRUCK OVERTURNED IN RAIN WATER
तेज बहाव में रास्ता पार कर रहा ट्रक पलटा (ETV Bharat)

तेज बहाव को पार कर रहा ट्रक पलटा
बालाघाट जिले में बीते दो दिन पहले हुए बारिश तो थम गई है लेकिन नदी नाले आज भी उफान पर हैं और उसी बाढ़ का कहर देखा गया है. पानी के तेज बहाव में ड्राइवर ने ट्रक पार कर दिया. दरअसल भारी बारिश के चलते खैरलांजी तहसील के खैरी से तिरोड़ा महाराष्ट्र तक सम्पर्क टूटा हुआ है. उसी तेज बहाव में ड्राइवर ने ट्रक पार कर दिया, जिससे ट्रक बहते हुए पलट गया. ट्रक खैरलांजी खैरी से तिरोड़ा महाराष्ट्र की ओर ट्रक जा रहा था. देखने वालों ने ट्रक का वीडियो बना लिया. ट्रक पलटते ही चीख पुकार मच गई और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. चालक ट्रक में फंस गया था, जिसे ग्रामीणों द्वारा बड़ी मुश्किल से बाहर निकल आया.

Last Updated : Sep 13, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.