बालाघाट। हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 2 साल से हार्ट अटैक के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. युवा भी हार्ट के शिकार हो रहे हैं. बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. थाना स्टाफ के अनुसार तिरोड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामलाल यादव 2 अगस्त को सुबह समय 11 बजे एक केस से संबंधित फाइल का अवलोकन कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ.
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने की निधन की पुष्टि
हेड कांस्टेबल के सीने में तेज दर्द हुआ तो पुलिसकर्मियों ने तत्काल कटंगी सरकारी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने मौत होने की पुष्टि कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले एवं कटंगी थाना प्रभारी गहलोद सिंह सेमलिया और दोनों थानों का पुलिस स्टाफ अस्पताल पहुंचा. तिरोड़ी थाना प्रभारी ने घटना की सूचना अनुविभागीय अधिकारी कटंगी माणक मनी कुमावत सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं परिजनो को दी.
पहले भी पड़ा था हार्ट अटैक
प्रधान आरक्षक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे. तिरोड़ी थाना प्रभारी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पुलिस उनके परिवार के साथ है. इसके पूर्व रामलाल यादव जब महकेपार चौकी में थे, तब भी एक बार उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका था. इसके बाद वे अपनी सेहत के प्रति सजग थे. शांत एवं हंसमुख स्वभाव के रामलाल यादव के आकस्मिक निधन पर पुलिस थाना तिरोड़ी सहित क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.