ETV Bharat / state

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार, दूल्हे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दिया शादी से इनकार - Dowry demand case in Balaghat - DOWRY DEMAND CASE IN BALAGHAT

बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कई घंटों तक करती रही, लेकिन दहेज की मांग की जिद पर अड़ा दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. इसके बाद दुल्हन के पिता ने वर पक्ष के खिलाफ 12 मई को किरनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जहां पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार
संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 8:22 AM IST

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार (Etv Bharat)

बालाघाट। दुल्हन सज संवर कर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे ने शादी करने से साफ मना कर दिया. यह मामला बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ी का है. जहां दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात उनके दरवाजे तक नहीं पहुंची. मजबूरन दुल्हन के पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हा व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परिजनों व पुलिस की माने तो दूल्हे ने दहेज की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर बारात नहीं आई.

दहेज के लोभी दूल्हे ने शादी से किया इनकार

जानकारी अनुसार किरनापुर तहसील के ग्राम रमगढ़ी की एक बेटी का विवाह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अश्विन पिता के साथ तय हुआ था और 10 मई को दोनों परिणय सूत्र में बंधने वाले थे. जिसकी तैयारियां भी लड़की पक्ष द्वारा की गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा और उसके परिवार वालों ने बारात लाने से मना कर दिया. दुल्हन ने दूल्हे पर आरोप लगाते हुए कहा, '' दहेज के लालची अश्विन चौहान से 10 मई को शादी तय थी, उसके एक दिन पहले 9 मई की सुबह फोन आया, अश्विन चौहान ने कहा कि दहेज में सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल और 2 लाख रु नगद चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि डीजे का पैसा और बारात की बस का किराया का पैसा आपके पापा देंगे. तब ही हम बारात लेकर आएंगे. इसके बाद मैंने कहा कि पापा आपकी सारी मांग पूरी कर देंगे, लेकिन आप 10 मई को समय पर बारात लेकर आइए.'' जब 10 मई को बारात देर रात तक नहीं आई तब लड़की के माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट गया. घर में आए सभी मेहमानों को जानकारी लगी तो खुशी का माहौल सन्नाटे में बदल गया.

ये भी पढ़ें:

जिस भांजे को पाल पोसकर बड़ा किया उसी ने मामा को कुल्हाड़ी से काटा, पैसों के लालच में कर दी हत्या

हैलो! थाने से बोल रहा हूं, आपका बेटा दुष्कर्म मामले में फंस गया है, बदमाशों ने पिता से लूटे हजारों रुपये

दुखी पिता ने दर्ज कराई शिकायत

दुल्हन के पिता ने कहा, ''नागपुर निवासी धनराज चौहान के पुत्र से शादी तय हुई थी. 9 मई को उनकी तरफ से दहेज की मांग की गई थी. जिस पर मैंने कहा कि आप पहले बारात लेकर आओ फिर मैं यहां आपकी डिमांड पूरी कर दूंगा, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें दहेज का सामान पहले चाहिए तभी हम बारात लेकर आएंगे. फिर बारात लाने की बात हुई थी. मगर लगन के दिन बारात लेकर नहीं पहुंची. हमने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी.'' हालांकि, लडक़ी के माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों ने दूल्हे व उसके परिवार वालों को फोन पर बहुत समझाया और वे 11 मई तक इंजेतार करते रहे कि दूल्हा बारात लेकर आएगा, लेकिन दूल्हा पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद दुल्हन के पिता ने 12 मई को किरनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर किरनापुर पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार (Etv Bharat)

बालाघाट। दुल्हन सज संवर कर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे ने शादी करने से साफ मना कर दिया. यह मामला बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ी का है. जहां दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात उनके दरवाजे तक नहीं पहुंची. मजबूरन दुल्हन के पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हा व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परिजनों व पुलिस की माने तो दूल्हे ने दहेज की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर बारात नहीं आई.

दहेज के लोभी दूल्हे ने शादी से किया इनकार

जानकारी अनुसार किरनापुर तहसील के ग्राम रमगढ़ी की एक बेटी का विवाह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अश्विन पिता के साथ तय हुआ था और 10 मई को दोनों परिणय सूत्र में बंधने वाले थे. जिसकी तैयारियां भी लड़की पक्ष द्वारा की गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा और उसके परिवार वालों ने बारात लाने से मना कर दिया. दुल्हन ने दूल्हे पर आरोप लगाते हुए कहा, '' दहेज के लालची अश्विन चौहान से 10 मई को शादी तय थी, उसके एक दिन पहले 9 मई की सुबह फोन आया, अश्विन चौहान ने कहा कि दहेज में सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल और 2 लाख रु नगद चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि डीजे का पैसा और बारात की बस का किराया का पैसा आपके पापा देंगे. तब ही हम बारात लेकर आएंगे. इसके बाद मैंने कहा कि पापा आपकी सारी मांग पूरी कर देंगे, लेकिन आप 10 मई को समय पर बारात लेकर आइए.'' जब 10 मई को बारात देर रात तक नहीं आई तब लड़की के माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट गया. घर में आए सभी मेहमानों को जानकारी लगी तो खुशी का माहौल सन्नाटे में बदल गया.

ये भी पढ़ें:

जिस भांजे को पाल पोसकर बड़ा किया उसी ने मामा को कुल्हाड़ी से काटा, पैसों के लालच में कर दी हत्या

हैलो! थाने से बोल रहा हूं, आपका बेटा दुष्कर्म मामले में फंस गया है, बदमाशों ने पिता से लूटे हजारों रुपये

दुखी पिता ने दर्ज कराई शिकायत

दुल्हन के पिता ने कहा, ''नागपुर निवासी धनराज चौहान के पुत्र से शादी तय हुई थी. 9 मई को उनकी तरफ से दहेज की मांग की गई थी. जिस पर मैंने कहा कि आप पहले बारात लेकर आओ फिर मैं यहां आपकी डिमांड पूरी कर दूंगा, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें दहेज का सामान पहले चाहिए तभी हम बारात लेकर आएंगे. फिर बारात लाने की बात हुई थी. मगर लगन के दिन बारात लेकर नहीं पहुंची. हमने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी.'' हालांकि, लडक़ी के माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों ने दूल्हे व उसके परिवार वालों को फोन पर बहुत समझाया और वे 11 मई तक इंजेतार करते रहे कि दूल्हा बारात लेकर आएगा, लेकिन दूल्हा पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद दुल्हन के पिता ने 12 मई को किरनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर किरनापुर पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.