बालाघाट। एमपी में पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था. वहीं नामांकन के अंतिम दिन अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता अपने समर्थकों के समर्थन में बालाघाट पहुंचे. जहां भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी की नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के बाद तकरीबन 5 बजे बालाघाट पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रैली के साथ नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया. कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भारती पारधी ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर जताया कि वे इस चुनावी समर में पूरी दमखम के साथ उतर चुकी हैं.
बालाघाट में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भारी जनसमुदाय से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए एक बार फिर देश में मोदी की सरकार बनाने की बात कही. इधर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बालाघाट पहुंचे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई.कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरसवार के समर्थन में अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया.
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को घेरा
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम यादव और पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों से 3100 का दाम देने का वादा किया था, वो कब देंगे? पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी तो पढ़े-लिखे युवाओं को पहले पक्की नौकरी 8500 रुपए के साथ देंगे. जिन गरीब बहनों को भाजपा ने छला है, कांग्रेस सरकार उन बहनों को 8500 रुपए प्रति माह देगी. किसानो को 3100 धान के दाम और 3 हजार रुपए गेहूं के दाम देगी. इसके अलावा केंद्र में एमएसपी की गारंटी कांग्रेस पार्टी देगी. कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के साथ न्याय की बात करेगी और उसे पूरा भी करेगी.इसके अलावा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद बसपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने हाथी की सवारी कर अपना नामांकन दाखिल किया.