बालाघाट: वनांचल क्षेत्र के बिजोरा में एक भालू की दर्दनाक मौत हो गई. वन परिक्षेत्र के गश्ती दल ने शनिवार को मादा भालू को मृत अवस्था में पाया, जिसके जबड़े में गंभीर घाव थे. बताया गया कि प्रेशर बम खाने से बम मुंह में फट गया और उसके चिथड़े उड़ गए. जिसके बाद मादा भालू की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जंगल में प्रेशर बम कहां से आ रहे हैं. वहीं, विभाग इस मामले की जांच कर रही है.
शिकार के लिए लगाते हैं प्रेशर बम
इस मामले को लेकर बताया गया कि ग्रामीण जंगली सूअर का शिकार करने के लिए प्रेशर बम का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए जंगल किनारे खेतों में प्रेशर बम रख देते हैं. प्रेशर बम खाने से जंगली सूअर के मुंह में बम फट जाता है, जिससे वह घायल हो जाता है और लोगों को शिकार करने में आसानी होती है. शायद इसी प्रेशर बम का शिकार मादा भालू भी हो गई और उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार
वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन ने बताया कि मादा भालू की मौत की खबर लगते ही मौके पर डीएफओ अधर गुप्ता, एसडीओ विनीता फुलबेले सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पशु चिकित्सक की टीम बुलाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भालू का विसरा जांच के लिए जबलपुर और सागर लैब भेजा गया है. उन्होंने कहा कि "मादा भालू की प्रेशर बम से मौत के बाद वन कर्मियों की गश्ती और बढ़ा दी गई है. साथ ही बम रखने वालों की तलाश की जा रही है."